मुआवजे के नाम पर मजाक : जम्मू के एक गांव में बाढ़ पीड़ितों को बांटे 47 रुपये के चेक
Advertisement

मुआवजे के नाम पर मजाक : जम्मू के एक गांव में बाढ़ पीड़ितों को बांटे 47 रुपये के चेक

जम्मू-कश्मीर सरकार ने जम्मू के मढ़ ब्लॉक के सारूरा गांव के 25 लोगों को जो बतौर मुआवजे के चेक दिए हैं वे महज 47 रुपये से लेकर 378 रुपये तक के हैं। मुफ्ती की पीडीपी सरकार इसे पिछली सरकार का फैसला बता रही है।

मुआवजे के नाम पर मजाक : जम्मू के एक गांव में बाढ़ पीड़ितों को बांटे 47 रुपये के चेक

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर सरकार ने जम्मू के मढ़ ब्लॉक के सारूरा गांव के 25 लोगों को जो बतौर मुआवजे के चेक दिए हैं वे महज 47 रुपये से लेकर 378 रुपये तक के हैं। मुफ्ती की पीडीपी सरकार इसे पिछली सरकार का फैसला बता रही है।

बतौर मुआवजा सिर्फ 47 रुपये के चेक मिले तो किसान सकते में आ गए। ज्यादातर चेक 94 रुपये के हैं। ग्रामीणों का कहना है कि 2014 में आई बाढ़ में उनका भारी नुकसान हुआ था। कुछ किसान इतने गुस्से में थे कि चेक अधिकारियों को लौटा दिए। इस बीच पीडीपी नेता अभिजीत जसरोटिया ने कहा कि हम इसके लिए राज्य और केंद्र सरकार पर जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते क्योंकि कांग्रेस सरकार ने यह मुआवजा जारी किया था।

गौर हो कि पिछले साल यानी 2014 में आई बाढ़ में कश्मीर में लगभग 300 लोगों की मौत हो गई थी। बाढ़ से श्रीनगर पूरी तरह से तबाह हो गया था। केंद्र सरकार ने कश्मीर में तत्काल बाढ़ प्रबंधन कार्य के लिए 400 करोड़ रुपये मूल्य की परियोजना को मंजूरी दी है।

Trending news