केंद्र को बढ़े दामों पर घेरने वाली कर्नाटक सरकार ने महंगा किया पेट्रोल और डीजल
topStories1hindi485835

केंद्र को बढ़े दामों पर घेरने वाली कर्नाटक सरकार ने महंगा किया पेट्रोल और डीजल

इस बढ़ोत्तरी के बाद राज्य में अब पेट्रोल की कीमत 70.84 रुपए प्रति लीटर और डीजल की 64.66 रुपए प्रति लीटर हो गई है. 

केंद्र को बढ़े दामों पर घेरने वाली कर्नाटक सरकार ने महंगा किया पेट्रोल और डीजल

बेंगलुरू: कांग्रेस-जेडीएस के गठबंधन वाली कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल पर टैक्स की दर बढ़ाकर क्रमश: 32 प्रतिशत और 21 प्रतिशत कर दी. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में इसका कारण बताते हुए कहा गया है कि कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार गिरती कीमतों से राज्य के राजस्व पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. राज्य में पेट्रोल और डीजल पर टैक्स की दर क्रमश: 28.75 और 17.73 प्रतिशत थी जिसे बढ़ाकर 32 और 21 प्रतिशत कर दिया गया है. 


लाइव टीवी

Trending news