कर्नाटक: ऊंची बिल्डिंग के निर्माण पर 5 साल के लिए लग सकती है रोक
trendingNow1545891

कर्नाटक: ऊंची बिल्डिंग के निर्माण पर 5 साल के लिए लग सकती है रोक

कर्नाटक सरकार पानी के गहरे संकट को देखते हुये कई मंजिलों वाली आवासीय इमारतों के निर्माण पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगाने की सोच रही है.

कर्नाटक: ऊंची बिल्डिंग के निर्माण पर 5 साल के लिए लग सकती है रोक

बेंगलुरु: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने गुरूवार को कहा कि सरकार पानी के गहरे संकट को देखते हुये कई मंजिलों वाली आवासीय इमारतों के निर्माण पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगाने की सोच रही है.

उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत में बिल्डरों पर आरोप लगाया कि वे ऐसे भवनों में बनी आवासीय इकाइयों में रह रहे लोगों को पानी मुहैया कराने में नाकाम रहे हैं जबकि इन लोगों को पानी उपलब्ध कराने के वादे पर यह इकाइयां बेचीं गईं थीं. ये लोग पानी के स्रोत सूखने के साथ ही टैंकरों पर निर्भर हो गए हैं और उन्हें कथित तौर पर दूषित पानी की आपूर्ति की जा रही है.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जल्द ही सभी बिल्डरों और डेवलपरों के साथ बैठक करके उनकी राय जानेगी और फिर अंतिम फैसला किया जायेगा.

Trending news