मदुरै : बालों के झड़ने की समस्‍या से परेशान था इंजीनियर, कर ली आत्‍महत्‍या
Advertisement

मदुरै : बालों के झड़ने की समस्‍या से परेशान था इंजीनियर, कर ली आत्‍महत्‍या

पुलिस ने अनुसार, तकनीकी विशेषज्ञ को सिर की स्किन प्रॉब्‍लम थी, जिसके कारण उसके बाल गिर रहे थे. उसने उपचार के लिए कई दवाइयां लीं, लेकिन उसके बाल झड़ना बंद नहीं हो रहे थे.

मदुरै में एक 27 वर्षीय इंजीनियर ने बालों के झड़ने की समस्‍या से परेशान होकर आत्‍महत्‍या कर ली. (फाइल फोटो)

मदुरै : 27 वर्षीय इंजीनियर ने बालों के झड़ने की समस्‍या से परेशान होकर आत्‍महत्‍या कर ली. मृतक की पहचान आर मिथुन राज के रूप में हुई है, जोकि जयहिंदपुरम का रहने वाला था. मिथुन बेंगलुरु की एक सॉफ्वेयर कंपनी में काम करता था. पुलिस ने यह जानकारी दी. 

  1. मृतक की पहचान आर मिथुन राज के रूप में हुई है.
  2. मिथुन बालों के झड़ने की समस्‍या से काफी चिंतित था.
  3. रवि की मृत्‍यु काफी समय पहले ही हो चुकी है.

पुलिस ने अनुसार, तकनीकी विशेषज्ञ को सिर की स्किन प्रॉब्‍लम थी, जिसके कारण उसके बाल गिर रहे थे. उसने उपचार के लिए कई दवाइयां लीं, लेकिन उसके बाल झड़ना बंद नहीं हो रहे थे.

टाइम्‍स ऑफ इंडिया में प्रकाशित खबर के अनुसार, मृतक ने अपने करियर की शुरुआत चेन्‍नई में इंफोसिस कंपनी से की थी. इसके कुछ सालों बाद उसने बेंगलुरु में एक आईटी कंपनी को ज्‍वॉइन कर लिया था. उसके पिता रवि की मृत्‍यु काफी समय पहले ही हो चुकी थी और उसकी मां वसंथी मुदुरै के जयहिंदपुरम में ही रहती हैं.

पढ़ें- PCS अधिकारी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- खूबसूरत नहीं हूं, इसलिए आत्महत्या कर रही हूं

उसकी मां उसके लिए वधु की तलाश कर रही थीं. इसी बीच मिथुन बालों के झड़ने की समस्‍या से काफी चिंतित था. मिथुन पिछले कुछ समय से बालों के झड़ने की समस्‍या से चिंतित था और वह अवकाश पर था. वह अक्सर मां को अपनी चिंताओं के बारे में बताता भी था और कहता था कि सबकुछ ठीक हो जाएगा. 

रविवार को वसंथी मंदिर गई थीं. जब वह वापस घर लौटीं तो उन्‍होंने अपने बेटे की लाश को कमरे में पंखे से लटका हुआ पाया. इसके बाद पड़ोसियों की मदद से उसे अस्‍पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. जयहिंदपुरम पुलिस ने वसंथी की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.

Trending news