राजबाग में हमले पर उमर अब्दुल्ला का बयान- 'सीमा पार से आए हैं आतंकवादी'
Advertisement

राजबाग में हमले पर उमर अब्दुल्ला का बयान- 'सीमा पार से आए हैं आतंकवादी'

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने  कहा कि कठुआ जिले के राजबाग इलाके में पुलिस थाने पर फिदाईन हमला करने वाले आतंकवादी सीमा पार से आए हैं। अब्दुल्ला ने कहा कि हमला पुराने तरीके से किया गया है।

राजबाग में हमले पर उमर अब्दुल्ला का बयान- 'सीमा पार से आए हैं आतंकवादी'

जम्मू: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने  कहा कि कठुआ जिले के राजबाग इलाके में पुलिस थाने पर फिदाईन हमला करने वाले आतंकवादी सीमा पार से आए हैं। अब्दुल्ला ने कहा कि हमला पुराने तरीके से किया गया है।

उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा, ‘ये फिदाईन कल रात सीमा पार से आए होंगे और उन्होंने आज सुबह हमला कर दिया। आतंकवादी पहले भी यही तरीका अपनाते रहे हैं।’ अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘मैं जम्मू के कठुआ शहर में आज सुबह हुए फिदाईन हमले का सामना कर रहे बहादुर सुरक्षाकर्मियों के साथ हूं।’ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो से तीन फिदाईन आतंकवादियों का एक समूह आज तड़के राजबाग पुलिस थाने में घुस गया और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और एक अन्य घायल हो गया। आतंकवादियों और पुलिसकर्मियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

Trending news