संदिग्ध आतंकवादियों की तलाश जारी, किश्तवाड़ में तैनात किए गए खोजी कुत्ते
Advertisement
trendingNow1543673

संदिग्ध आतंकवादियों की तलाश जारी, किश्तवाड़ में तैनात किए गए खोजी कुत्ते

संदिग्ध आतंकवादियों के संबंध में प्राप्त सूचना के आधार पर तलाशी शुरू की गई थी. सेना और पुलिस ने केशवान गांव के आसपास जंगलों में शुक्रवार सुबह खोजी अभियान शुरू किया था. 

किश्तवाड़ में आतंकियों को ढूंढ़ने के लिए खोजी कुत्ते लगाए गए. (प्रतीकात्मक फोटो)

जम्मूः जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के जंगलों में संदिग्ध आंतकवादी की तलाश जारी है. लगातार दूसरे दिन, शनिवार को जारी संदिग्ध आतंकवादियों की तलाश अभियान में आज खोजी कुत्तों को भी तैनात किया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों के संबंध में प्राप्त सूचना के आधार पर तलाशी शुरू की गई थी. सेना और पुलिस ने केशवान गांव के आसपास जंगलों में शुक्रवार सुबह खोजी अभियान शुरू किया था. 

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को आतंकवादियों और खोजी दस्ते के बीच संक्षिप्त मुठभेड़ भी हुई. 

माना जा रहा है कि एक आतंकवादी घायल भी हुआ है, लेकिन वह अपने साथियों के साथ घने जंगलों में भागने में सफल रहा.

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर खून के निशान दिखे हैं. तलाशी अभियान जारी है और आतंकवादियों का पता लगाने के लिए खोजी कुत्ते भी तैनात किए गए हैं.

(इनपुटः भाषा)

Trending news