यूपी में स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर रखे जाने पर क्या बोले बीजेपी सासंद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा?
Advertisement

यूपी में स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर रखे जाने पर क्या बोले बीजेपी सासंद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा?

बीजेपी सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने बुधवार को उत्तर प्रदेश चुनाव के स्टार प्रचारकों की सूची में अपना नाम नहीं देख के आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें प्रचारकों की सूची से बाहर रखा है। उन्होंने कहा कि  पार्टी देश के स्टार प्रचारक को भूल गई है। फिर भी वह पार्टी को शुभकामनाएं देते हैं।

यूपी में स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर रखे जाने पर क्या बोले बीजेपी सासंद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा?

नई दिल्ली: बीजेपी सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने बुधवार को उत्तर प्रदेश चुनाव के स्टार प्रचारकों की सूची में अपना नाम नहीं देख के आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें प्रचारकों की सूची से बाहर रखा है। उन्होंने कहा कि  पार्टी देश के स्टार प्रचारक को भूल गई है। फिर भी वह पार्टी को शुभकामनाएं देते हैं।

शत्रुघ्न सिन्हा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने लंबे समय तक बीजेपी के लिए उत्तर प्रदेश में स्टार प्रचारक के रुप में सेवा दे चुका हूं और राज्य के चप्पे-चप्पे से वाकिफ है। उसे स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर रखा गया है।

अपने आप को देश का सबसे बड़ा स्टार प्रचारक बताते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बिहार चुनाव के वक्त भी उन्हें बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं रखा था और ना ही चुनाव में उनका इस्तेमाल किया था। चुनाव के बाद उसका नतीजा बीजेपी की हार के रूप में सामने आया। शत्रुघ्न ने कहा कि शायद बिहार की हार से भी बीजेपी ने सबक नहीं दिया और उन्हें उत्तर प्रदेश चुनाव से भी दूर रखा है।

Trending news