VIDEO: बर्फबारी के बीच दो हजार से ज्यादा कश्मीरी युवकों ने सेना की भर्ती रैली में लिया हिस्सा
Advertisement
trendingNow1500551

VIDEO: बर्फबारी के बीच दो हजार से ज्यादा कश्मीरी युवकों ने सेना की भर्ती रैली में लिया हिस्सा

यह भर्ती अभियान पुलवामा में आतंकी हमले के सिर्फ पांच दिन बाद आयोजित किया गया है.

 

यह भर्ती अभियान मंगलवार को गंटामुला सेना शिविर में आयोजित किया गया था. (फोटो साभार- @adgpi)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में सेना की भर्ती रैली में बर्फबारी और बारिश के बावजूद कश्मीर के दो हजार से ज्यादा युवकों ने हिस्सा लिया.

रक्षा अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि यह भर्ती अभियान मंगलवार को गंटामुला सेना शिविर में आयोजित किया गया था. यह अभियान पुलवामा में आतंकी हमले के सिर्फ पांच दिन बाद आयोजित किया गया है. इस हमले में अर्द्धसैनिक बल के 40 जवान शहीद हो गए थे.

अधिकारियों ने बताया कि घाटी के उत्तरी जिलों से बड़ी संख्या में लोग भर्ती रैली में आए.

सेना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में कश्मीरी युवक आए. बारामूला के गंटामुला में यह भर्ती अभियान आयोजित किया गया था. देशभक्ति का जज्बा, सेना में बेहतर जीवन और करियर का एक विचार कश्मीरी युवाओं को आकर्षित करता है.’

(इनपुट - भाषा)

Trending news