नई दिल्ली: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) अपनी हिंदूवादी छवि के लिए आए दिन सुर्खिंया बटोरते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने तेलंगाना के वारंगल (Warangal, Telangana) में कहा जिस तरह से अनुच्छेद 370 को खत्म किया गया, राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ, वैसे ही वो दिन दूर नहीं जब निजाम और ओवैसी का नामो-निशान मिटा दिया जाएगा, वह दिन अब दूर नहीं. उन्होंने कहा भारत अब जाग चुका है. 



'निजाम विरासत का होगा अंत'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही उन्होंने यह भी कहा, 'भारत का इतिहास कहता है कि बाबर, औरंगजेब और निजाम ज्यादा दिन नहीं जी सकते. मुझे यकीन है कि निजाम की विरासत पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी और भारतीय सभ्यता पर आधारित एक नई संस्कृति का उदय होगा.'


पीएम की सुरक्षा में चूक के मामले पर भी कही थी ये बात 


पीएम की सुरक्षा में चूक के मामले में भी हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था कि पंजाब में कांग्रेस (Congress) ने इस मामले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की. कांग्रेस इस पूरे मामले को संस्थागत बनाना चाहती है. अगर सोनिया गांधी और राहुल गांधी असम आते हैं और उनके साथ भी मैं वही करूं तो क्या ठीक रहेगा. क्या ये स्वीकार्य होगा? कार्रवाई न करके कांग्रेस इस मामले (पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंध) को संस्थागत बनाना चाहती है. 


यह भी पढ़ें: आखिर कब खत्म होगी कोरोना महामारी? बढ़ते मामलों के बीच एक्सपर्ट ने दिया हर सवाल का जवाब


अगर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) असम आते हैं और मैं वही काम करता हूं, तो क्या यह स्वीकार्य होगा? अगर वे यहां आते हैं, तो मैं जैसे के लिए तैसा नहीं करूंगा: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि अगर वे यहां आते हैं, तो मैं जैसे के लिए तैसा नहीं करूंगा. 



LIVE TV