Trending Photos
नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के जनता कर्फ्यू (Janata curfew) विचार का समर्थन किया है. साथ ही देश के कई राज्यों द्वारा लॉकडाउन की घोषणा करने के लिए मुख्यमंत्रियों की तारीफ भी की है.
पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू कार्यक्रम का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा, 'जनता कर्फ्यू खत्म हो गया है. आज के अनुभव ने कई मुख्यमंत्रियों को अपने राज्य के कई हिस्सों में तालाबंदी की घोषणा करने के लिए प्रेरित किया है.'
जनता कर्फ्यू खत्म हो गया है। आज के अनुभव ने कई मुख्यमंत्रियों को अपने राज्य के कई हिस्सों में तालाबंदी की घोषणा करने के लिए प्रेरित किया है।
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) March 22, 2020
चिदंबरम ने कहा, 'हमें इस साहसिक कदम के लिए मुख्यमंत्रियों की तारीफ करनी चाहिए. अब हम COVID के परिणामों से निपटने के लिए केंद्र सरकार की ओर आर्थिक उपायों की घोषणा करने के लिए देखते हैं.'
As desired by the PM, I am observing Janata Curfew strictly.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) March 22, 2020
इससे पहले रविवार सुबह ट्वीट कर उन्होंने कहा था कि वह जनता कर्फ्यू का समर्थन करेंगे.