पद्म पुरस्कारः 10 विदेशी नागरिकों को भी किया जाएगा सम्मानित, यहां देखें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow11080311

पद्म पुरस्कारः 10 विदेशी नागरिकों को भी किया जाएगा सम्मानित, यहां देखें पूरी लिस्ट

Padma Awards 2022: इस साल पद्म पुरस्कार से पुरस्कृत होने वाले लोगों के नामों का सरकार ने ऐलान कर दिया है. इन नामों में दस विदेशी नागरिकों का भी नाम शामिल है.

पद्म पुरस्कारः 10 विदेशी नागरिकों को भी किया जाएगा सम्मानित, यहां देखें पूरी लिस्ट

Padma Awards 2022: सरकार ने इस साल पद्म पुरस्कार नवाजे जाने वाले दिग्गजों के नामों की लिस्ट की घोषणा कर दी है. इस लिस्ट में सीडीएस बिपिन रावत और यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह का भी नाम शामिल है. इन दोनों ही हस्तियों को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. पद्म पुरस्कार से सम्मानित किए जाने वाले लोगों की लिस्ट में 10 विदेशी नागरिकों का भी नाम शामिल है. आइये आपको बताते हैं किन विदेशी नागरिकों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

इन विदेशी नागरिकों को मिलेगा पद्म भूषण

1. मधुर जाफरी : पाककला; यूएस
2. सत्या नडेला : व्यापार और उद्योग; यूएस
3. सुंदर पिचाई : व्यापार और उद्योग; यूएस 
4. स्वर्गीय संजय राजाराम : विज्ञान और इंजीनियरिंग; मेक्सिको

इन विदेशी नागरिकों को मिलेगा पद्म श्री

1. मारिया क्रिस्टोफर बायर्स्की: साहित्य और शिक्षा; पोलैंड
2. रटगर कोर्टेनहॉर्स्ट : साहित्य और शिक्षा ; आयरलैंड
3. चिरापत प्रपंडविद्या : साहित्य और शिक्षा थाईलैंड
4. तातियाना शौमयान : साहित्य और शिक्षा ; रूस
5. डॉ प्रोकर दासगुप्ता : चिकित्सा ; यूके
6. रयुको हीरा : व्यापार/उद्योग; जापान

पद्म अवार्ड पाने वालों की लिस्ट

Padma Award Ees 2022 by chandan singh on Scribd

नीरज चोपड़ा, सोनू निगम को पद्म श्री

ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा, खिलाड़ी प्रमोद भगत, सुमित अंतिल, अवनी लखेरा,  शिक्षाविद प्रोफेसर नज्मा अख्तर, सिंगर सोनू निगम समेत 107 लोगों को पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा.

17 लोगों को मिलेगा पद्म भूषण अवार्ड

पद्म भूषण पुरस्कार से राजनेता गुलाम नबी आजाद, बुद्धदेब भट्टाचार्य, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला, उद्योगपति साइरस पूनावाला, एन चंद्रशेखरन, भारत बायोटेक के कृष्णा एल्ला व सुचित्रा एल्ला, खिलाड़ी देवेंद्र झाझरिया और प्रशासनिक अधिकारी राजीव महर्षि समेत 17 लोगों को सम्मानित किया जाएगा. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news