पहलगाम में ‘जिहादी मेहमानों’ के मेजबान हुए अरेस्ट... NIA ने 2 को पकड़ा, इन्होंने आतंकियों को छिपाया!
Advertisement
trendingNow12811487

पहलगाम में ‘जिहादी मेहमानों’ के मेजबान हुए अरेस्ट... NIA ने 2 को पकड़ा, इन्होंने आतंकियों को छिपाया!

Pahalgam Terror Attack: गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्ति परवेज अहमद जोथर और बशीर अहमद जोथर पहलगाम इलाके के रहने वाले हैं. एनआईए के मुताबिक इन दोनों ने हमले से पहले हिल पार्क इलाके में एक मौसमी झोपड़ी में तीन पाकिस्तानी आतंकियों को छिपाया था.

पहलगाम में ‘जिहादी मेहमानों’ के मेजबान हुए अरेस्ट... NIA ने 2 को पकड़ा, इन्होंने आतंकियों को छिपाया!

NIA Arrests 2 in Kashmir: पहलगाम हमले के मामले में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने  दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों ने उनको मदद की जिन्होंने इस भयानक हमले को अंजाम दिया था. इसमें 26 निर्दोष पर्यटक मारे गए थे और 16 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे. NIA ने दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने इस हमले में शामिल पाकिस्तानी आतंकवादियों को जानबूझकर पनाह दी थी. इस हमले में निर्दोष मारे गए थे जिनमें ज्यादातर यात्रा पर आए लोग थे.

खाना.. सामान और पूरी मदद की..
असल में गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्ति परवेज अहमद जोथर और बशीर अहमद जोथर पहलगाम इलाके के रहने वाले हैं. एनआईए के मुताबिक इन दोनों ने हमले से पहले हिल पार्क इलाके में एक मौसमी झोपड़ी में तीन पाकिस्तानी आतंकियों को छिपाया था. ये आतंकी प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा LeT से जुड़े थे. दोनों आरोपियों ने न केवल इन्हें आश्रय दिया बल्कि खाना.. सामान और पूरी मदद भी की.

दोनों को गिरफ्तार किया..
साथ ही जांच में यह भी सामने आया है कि आतंकियों ने हमले के दिन लोगों की धार्मिक पहचान देखकर उन्हें चुन-चुनकर मारना शुरू किया जिससे यह हमला और भी भयावह बन गया. एनआईए ने इस मामले में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम, 1967 की धारा 19 के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया है.

पहलगाम हमले की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. इससे पहले एनआईए ने कश्मीर घाटी में लगभग 20 ऐसे लोगों की पहचान की थी जो आतंकियों को रसद और सहयोग दे रहे थे. एजेंसी ने साफ किया है कि यह जांच सिर्फ आतंकियों तक सीमित नहीं रहेगी बल्कि उन्हें पनाह और समर्थन देने वाले हर चेहरे को बेनकाब किया जाएगा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;