पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने अलगाववादी नेता गिलानी से की मुलाकात
Advertisement

पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने अलगाववादी नेता गिलानी से की मुलाकात

पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने सोमवार को कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी से मुलाकात की और विदेश सचिव एस. जयशंकर के इस्लामाबाद दौरे के समय भारत और पाकिस्तान के बीच हुई वार्ता के मुद्दों से उन्हें अवगत कराया।

पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने अलगाववादी नेता गिलानी से की मुलाकात

नई दिल्ली : पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने सोमवार को कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी से मुलाकात की और विदेश सचिव एस. जयशंकर के इस्लामाबाद दौरे के समय भारत और पाकिस्तान के बीच हुई वार्ता के मुद्दों से उन्हें अवगत कराया।

बैठक के दौरान दोनों के बीच जम्मू-कश्मीर की विभिन्न घटनाओं पर भी चर्चा हुई जहां अलगाववादी नेता मसरत आलम की रिहाई को लेकर राजनीतिक विवाद मचा बना हुआ है। बैठक आधे घंटे से ज्यादा वक्त तक चली।

सूत्रों के मुताबिक बासित ने गिलानी को जयशंकर के पिछले हफ्ते इस्लामाबाद दौरे के समय वार्ता के मुद्दों से अवगत कराया। सात महीने पहले भारत ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त के कश्मीरी अलगाववादियों से बात करने के कारण ही भारत-पाक वार्ता रद्द कर दी थी।

जम्मू-कश्मीर में भाजपा-पीडीपी की सरकार में होने वाली राजनीतिक घटनाओं पर भी उन्होंने चर्चा की। बासित ने उन्हें 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस पर भी आमंत्रित किया।

बैठक के बाद गिलानी ने कहा कि उन्होंने बासित को बताया कि कश्मीर मुख्य मुद्दा है और अगर इसे सुलझा लिया जाता है तो अन्य मुद्दों को आसानी से सुलझा लिया जाएगा।

Trending news