पाकिस्तान के प्रकाशकों की कोलकाता किताब मेले में नहीं होगी मौजूदगी, बताई गई ये वजह
पाकिस्तान के छह प्रकाशकों ने 43 वें अंतरराष्ट्रीय कोलकाता किताब मेला में भागीदारी को लेकर दिलचस्पी दिखायी थी.
Trending Photos
)
कोलकाता: पाकिस्तान के छह प्रकाशकों ने 43 वें अंतरराष्ट्रीय कोलकाता किताब मेला में भागीदारी को लेकर दिलचस्पी दिखायी थी, लेकिन वीजा संबंधी मुद्दों के कारण वे शिरकत नहीं कर पाएंगे. मेला के आयोजकों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. किताब मेला में 26 देशों की मौजूदगी रहेगी. रूस, कोस्टा रिका, स्पेन, स्कॉटलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेन्टीना, बांग्लादेश के लेखक भागीदारी करेंगे. पब्लिशर्स एंड बुकसेलर्स गिल्ड के महासचिव त्रिदिव चटर्जी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हमारी ओर से आमंत्रण भेजे जाने के बाद (किताब मेला में भाग लेने के लिए) छह पाकिस्तानी प्रकाशकों ने रूचि दिखायी थी.