जानकारी के अनुसार, राजौरी के सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार रात 8:45 से गोलीबारी और मोर्टार दागना शुरू कर दिया. पाकिस्तान ने शहरी ठिकानों पर मोर्टार दागे.
Trending Photos
नई दिल्ली : कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने से बौखलाया पाकिस्तान अब सीमा पर संघर्षविराम का जमकर उल्लंघन कर रहा है. देर रात पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में जमकर गोलाबारी की गई, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. भारत की दमदार जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने अपनी तरफ फायरिंग रोकी.
LIVE TV...
जानकारी के अनुसार, राजौरी के सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार रात 8:45 से गोलीबारी और मोर्टार दागना शुरू कर दिया. पाकिस्तान ने शहरी ठिकानों पर मोर्टार दागे. उसने बुधवार को भी इसी इलाके में गोलाबारी की थी. पाकिस्तान की इस हरकत का भारतीय सेना ने तुरंत जोरदार जवाब दिया. भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी सेना ने अपनी तरफ से गोलाबारी रोकी. सुबह 5 बजे पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग और मोर्टार दागना बंद हुआ.