Jammu Kashmir News: क्या आप जानते हैं कि कश्मीर के पास हमास मॉडल पर काम हो रहा है. अब हम आपको जम्मू-कश्मीर से जुड़े एक विश्लेषण के बारे में बताएंगे कि कैसे बॉर्डर के पास पाकिस्तान अपना हमास मॉडल चलाने की कोशिश कर रहा है.
Trending Photos
Pakistan Hamas model : गाजा में हमास ने आतंक का खूनी खेल खेलने के लिए टनल का नेटवर्क तैयार किया था. हमास के आतंकी निर्दोष लोगों का खून बहाने के बाद इस टनल नेटवर्क में गुम हो जाते थे. हमास के जैसे ही पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर टनल वाला नेटवर्क बनाया था. एजेंसियां अब तक ऐसे 22 टनल को तबाह कर चुकी हैं. इसलिए हम कह रहे हैं कि आतंक के समूल नाश के लिए पाकिस्तान को गाजा बनाया जाना चाहिए.
जैसे हमास ने गाजा में सुरंगों का जाल बिछा रखा था. वैसr ही सुरंग वाली साजिश पाकिस्तान ने भी जम्मू-कश्मीर बार्डर पर रची थी. जैसे सुरंगों से निकलकर हमास के आतंकी इजरायल के सुरक्षाबलों को निशाना बनाते थे. वैसे ही पाकिस्तान आतंकियों को सुरंगों के जरिए भारत में आतंकियों की घुसपैठ कराता था. पाकिस्तान की सुरंग वाली ये साजिश इसलिए बड़ी है क्योंकि -
सुरक्षाबलों को बार्डर पर अब तक 22 सुरंगें मिली हैं.
2019 में पुलवामा आतंकी हमले में शामिल उमर फारुख सुरंग के जरिए ही भारत में घुसा था.
2016 में नगरोटा आतंकी हमले के आरोपी भी सुरंग के जरिए ही भारत में घुसे थे.
पाकिस्तानी फौज का हमास मॉडल
ये पाकिस्तान के हमास वाले आतंकी मॉडल का एक और सॉलिड सबूत है जो सुरंगे पाकिस्तान ने आतंकियों की घुसपैठ के लिए बनाई हैं उनमें से कई सुरंगे तो 50 से 200 मीटर तक लंबी हैं. ये सुरंगें 4 से 5 फीट ऊंची होती हैं. कई सुरंगों में ऑक्सीजन सप्लाई के लिए पाइप भी मिली है. सुरंगों में बिजली के तार मिले हैं. वहां चलने के लिए सीढियां भी बनाई गई थीं.
हमास मॉडल वाली साजिश पर भारत की दमदार स्ट्राइक
ये पूरा का पूरा हमास वाला म़ॉडल है. सुरंग वाली इस साजिश में पाकिस्तानी सेना भी शामिल है. क्योंकि मुनीर की जेहादी आर्मी की मदद के बगैर सुरंग वाली साजिश नहीं हो सकती है. लेकिन पाकिस्तान की हमास मॉडल वाली साजिश पर भारत ने दमदार स्ट्राइक की है. टनल वाली साजिश को तबाह करने के लिए भारत ने हाईटेक तैयारी की है.
बार्डर पर हाईटेक ड्रोन तैनात किए गए हैं.
ये ड्रोन रेडियो बेस के जरिए जमीन के अंदर बने स्ट्रक्चर का पता आसानी से लगा सकते हैं.
बार्डर पर सीज्मिक सेंसर्स भी लगाए गए हैं.
सीज्मिक सेंसर्स जमीन के अंदर खुदाई जैसी गतिविधि को तुरंत डिटेक्ट कर लेते हैं.
इसके अलावा हाई क्वालिटी सैटेलाइट तस्वीरों, AI फेंसिंग के जरिए भी बॉर्डर पर सुरंग वाली साजिश पर नजर रखी जा रही है.