पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की नापाक हरकत, भारतीय नौका पर गोलाबारी कर डुबो दिया
भारत ने इस घटना को लेकर पाकिस्तान से कड़ा विरोध दर्ज कराया.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: पाकिस्तानी नौवहन एजेंसी ने 17 जनवरी को मछली पकड़ने वाली एक भारतीय नौका पर गोलीबारी कर उसे डुबो दिया. इस नौका पर सात लोग सवार थे. इसके बाद भारत ने इस घटना को लेकर पाकिस्तान से कड़ा विरोध दर्ज कराया. आधिकारिक सूत्रों मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गुजरात के मीठा बंदरगाह से करीब 64 समुद्रीमील की दूरी पर हुई इस घटना में ‘सुदामा पुरी’ नाम की नौका में सवार छह लोगों को भारतीय तटरक्षक ने बचा लिया जबकि एक व्यक्ति लापता है.
सूत्रों ने कहा कि 19 जनवरी को जारी एक अनौपचारिक संदेश में कहा गया कि पाकिस्तानी नौवहन सुरक्षा एजेंसी के मछली पकड़ने की नौका पर गोलीबारी करने और बाद में उसे डुबोने की “निंदनीय और गैरपेशेवराना हरकत” की भारत कठोरतम शब्दों में निंदा करता है. उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तानी अधिकारियों से इस गंभीर कृत्य की जांच करने और अपने बलों को ऐसी हरकतें फौरन रोकने के निर्देश देने को कहा है.