India Pakistan Conflict: लंदन में रहने वाले एक सिख कपल ने बताया कि कुछ पाकिस्तानी गुंडों ने उन्हें इसलिए मारा क्योंकि उन्होंने पाकिस्तानी को पाकिस्तानी बोला.
Trending Photos
Pakistan Attack On Sikh Couple: भारत-पाकिस्तान के बीच इन दिनों तनाव देखा जा रहा है. इसका असर देश ही नहीं विदेश में भी देखने को मिला है. हाल ही में लंदन में रहने वाले एक सिख कपल का आरोप है कि एक पाकिस्तानी शख्स को पाकिस्तानी बोलने पर उनके परिवार पर कुछ पाकिस्तानी गुंडों ने हमला किया. हादसे के बाद पुलिस ने भी उनपर कोऊ कार्रवाई नहीं की. कपल का आरोप है कि यह सब मेयर सादिक खान के कारण हुआ है.
ये भी पढ़ें- दुल्हन के गले में मंगलसूत्र डालते ही आया हार्ट अटैक, तुरंत हो गई दूल्हे की मौत
पाकिस्तानी कहने पर गुंडों ने मारा
लंदन में एक रेस्टोरेंट के मालिक हरमन कपूर ने बताया कि दो दिन पहले एक पाकिस्तानी नागरिक को पाकिस्तानी कहने पर उन्हें शहर की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उनका दावा है कि पुलिस ने उनपर नस्लीय भेदभाव का आरोप लगाया. कपूर ने इस पूरी घटना की जानकारी अपने 'X' अकाउंट पर शेयर की है.
Last night I called 999 after being assaulted by group of Pakistanis
When Met Police arrived, one officer ran at me while others shouted “Arrest him!”
My “offence”? I called a Pakistani… a Pakistani.
They accused me of being “racially aggravated” — not the actual attackers.… pic.twitter.com/vPJIkkbpR4— Harman Singh Kapoor (@kingkapoor72) May 16, 2025
नस्लीय भेदभाव का लगाया आरोप
कपूर ने अपने पोस्ट में लिखा,' कल रात मैंने पाकिस्तानियों के एक ग्रुप के हमला किए जाने के बाद 999 पर कॉल किया. जब मेट पुलिस आई तो एक अधिकारी मेरी तरफ दौड़ा, जबकि अन्य चिल्लाते हुए कह रहे थे इसे गिरफ्तार करो. मेरा अपराध? मैंने एक पाकिस्तानी को पाकिस्तानी कहा. उन्होंने मुझ पर नस्लीय रूप से उत्तेजित होने का आरोप लगाया न कि वास्तविक हमलावरों पर. ये पुलिसिंग सादिक खान के अंडर है.
' मेरा नाम खान नहीं है और हम आतंकवादी नहीं हैं...'
बता दें कि लंदन में रह रहे इस सिख परिवार ने पाकिस्तानी ग्रुप की ओर से बार-बार किए जा रहे हमलों की जानकारी दी. कपल ने कहा कि यह पिछले ढाई साल से हो रहा है, जिसके चलते हरमन कपूर को गिरफ्तार किया गया. कपल ने इसको लेकर भी एक वीडियो शेयर करते हुए कहा,' कुछ पाकिस्तानी गुंडों ने हमारे परिसर में ही हम पर हमला किया. हमें कुछ चोटें आई हैं. मैंने (पति ने) खुद को और अपने परिवार को बचाने की कोशिश की. मैंने (पत्नी ने) पुलिस को बुलाया. मुझे (पति को) गिरफ्तार कर लिया गया. क्योंकि मेरा नाम खान नहीं है और हम आतंकवादी नहीं हैं.'
I got arrested because
My name is not Khan and
I’m not a terrorist pic.twitter.com/bKnllISk8F— Harman Singh Kapoor (@kingkapoor72) May 17, 2025
कपल का कहना है कि पुलिस के पास हमलों के सबूत हैं, लेकिन उन्होंने अपराधियों के खिलाफ अबतक कोई कार्रवाई शुरू नहीं की क्योंकि वे लंदन के मेयर सादिक खान के कंट्रोल में हैं. उसकी जड़ें पाकिस्तान में हैं.