पाकिस्तान: लंबे विवाद के बाद भारत आ सकते हैं पाक उच्चायुक्त, लगाया था गंभीर आरोप
Advertisement

पाकिस्तान: लंबे विवाद के बाद भारत आ सकते हैं पाक उच्चायुक्त, लगाया था गंभीर आरोप

विदेश कार्यालय प्रवक्ता डॉ मोहम्मद फैसल ने कहा कि उच्चायुक्त कुछ दिनों से विचार विमर्श के लिए पाकिस्तान में ठहरे हुए थे. 

फैसल ने कहा कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय समुदाय का एक जिम्मेदार सदस्य है.(फाइल फोटो)

इस्लामाबाद: राजनयिकों को सताए जाने के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े विवाद को लेकर विचार विमर्श के लिए स्वदेश बुलाए गए पाकिस्तानी उच्चायुक्त सोहैल महमूद हफ्ते भर बाद आज(22मार्च) रात इस्लामाबाद से लौटेंगे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. विदेश कार्यालय प्रवक्ता डॉ मोहम्मद फैसल ने कहा कि उच्चायुक्त कुछ दिनों से विचार विमर्श के लिए पाकिस्तान में ठहरे हुए थे. उन्होंने प्रधानमंत्री से भी मुलाकात की.

उन्होंने बताया, ‘‘यहां उनकी मौजूदगी उपयोगी रही और नई दिल्ली में अधिकारियों को सताए जाने के विषय के अलावा कई मुद्दों पर चर्चा हुई. वह भारत लौट रहे हैं. ’’ पाकिस्तानी अधिकारियों के मुताबिक भारत में नियुक्त पाक उच्चायुक्त महमूद नई दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास में पाकिस्तान राष्ट्रीय दिवस मनाने के लिए एक रात्रिभोज सहित सिलसिलेवार कार्यक्रमों की  मेजबानी करेंगे.

यह भी पढ़ें- PAK में भारतीय राजनयिक का किया गया पीछा, भारत ने 13वां ‘नोट वर्बेल’ जारी किया

उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी उच्चायुक्त सुबह में ध्वजारोहण भी करेंगे और भाषण देंगे. गौरतलब है कि नई दिल्ली में पाकिस्तानी राजनयिक कर्मचारियों को सताए जाने की कथित घटनाओं के बाद महमूद को विचार विमर्श के लिए इस्लामाबाद बुला लिया गया था. पाकिस्तान विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मुहम्मद फैसल ने दावा किया था कि भारत सरकार पाकिस्तानी राजनयिकों, उनके परिवारों और कर्मचारियों को अपनी खुफिया एजेंसियों द्वारा डराए धमकाए जाने की बढ़ती घटनाओं पर संज्ञान लेने में नाकाम रही है.

भारत और पाकिस्तान ने एक दूसरे पर क्रमश: इस्लामाबाद और नई दिल्ली में राजनयिकों को सताए जाने का आरोप लगाया है. पाकिस्तान में भारत के कर्मचारियों को सताए जाने के आरोपों के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में फैसल ने कहा कि भारत ने अपनी शिकायतों के बारे में हमसे कोई साक्ष्य साझा नहीं किया है.

उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान अपने राजनयिकों, अधिकारियों और उनके परिवारों सहित छोटे बच्चों के साथ नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में किए गए सलूक को लेकर काफी चिंतित है. ’’ फैसल ने कहा कि उन्होंने इन घटनाओं को लेकर भारत सरकार के समक्ष सख्त विरोध दर्ज कराया है. 

उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस बात पर भी जोर दिया है कि राजनयिकों, अधिकारियों और उनके परिवारों की सुरक्षा वियना संधि के तहत भारत सरकार की प्रमुख जिम्मेदारी है. फैसल ने कहा कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय समुदाय का एक जिम्मेदार सदस्य है और वह इस्लामाबाद में नियुक्त राजनयिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की हर संभव कोशिश कर रहा है . 

इनपुट भाषा से भी 

Trending news