Pakistan India Firing in Arnia sector of Jammu and Kashmir: पाकिस्तान ने लंबे अरसे बाद फिर भारत को छेड़ने की कोशिश की है. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान रेंजर्स ने गुरुवार रात जम्मू कश्मीर के अरनिया सेक्टर में गोलीबारी की. यह सेक्टर इंटरनेशनल बाउंड्री के तहत आता है और वहां पर दोनों देशों के बीच कोई विवाद भी नहीं है. इसके बावजूद पाकिस्तान ने अचानक वहां पर फायरिंग की, जो अब भी जारी है. बीएसएफ जवान इस गोलीबारी का बखूबी जवाब दे रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिना उकसावे के फायरिंग


बीएसएफ ने बयान जारी करके बताया है कि पाकिस्तान रेंजर्स ने इंटरनेशल बाउंड्री के तहत आने वाले अरनिया सेक्टर में बिना उकसावे के फायरिंग की. यह जम्मू के आरएस पुरा एरिया में आता है, जहां पर सरहद की रखवाली बीएसएफ करती है. पाकिस्तान रेंजर्स ने बीएसएफ की पोस्ट को निशाना बनाकर गुरुवार रात 8 बजे से फायरिंग शुरू की, जिसके बाद बीएसएफ जवानों ने भी अपनी बंदूकों का मुंह पाकिस्तानी रेंजर्स की पोस्ट की ओर खोल दिया. 


इन इलाकों में हुई फायरिंग


रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान रेंजर्स ने अरनिया सेक्टर के जबोबाल, विक्रम और चिनाज इलाकों को टारगेट कर गोलियां बरसाईं. ये सब इलाके इंटरनेशनल बॉर्डर से सटे हुए हैं और वहां बड़ी नागरिक आबादी रहती है. शुरुआत में तो बीएसएफ ने इस फायरिंग का कोई जवाब नहीं दिया लेकिन पाकिस्तान की गोलीबारी जारी रही तो बीएसएफ ने भी कड़ा जवाब देना शुरू कर दिया और उसकी चौकियों को निशाना बनाया. 


घरों में छिप गए लोग


लंबे वक्त सीमांत इलाकों में फायरिंग होने से लोगों में दहशत फैल गई. फायरिंग से बचने के लिए लोग अपने घरों की ओर भागे. पुलिस की ओर से भी लाउडस्पीकर्स के जरिए लोगों से घरों में रहने की अपील की गई. देर तक दोनों पक्षों में गोली बारी जारी थी. सूत्रों के मुताबिक बीएसएफ ने बिना वजह की गई इस फायरिंग को लेकर पाकिस्तान रेंजर्स से कड़ी आपत्ति जताई है. उसने इसे उकसावे वाली कार्रवाई बताया है.