भारत के खिलाफ इस साजिश में जुटा पाकिस्तान, अपने आयरन फ्रेंड चीन से ले रहा मदद
Advertisement
trendingNow11074260

भारत के खिलाफ इस साजिश में जुटा पाकिस्तान, अपने आयरन फ्रेंड चीन से ले रहा मदद

भारत से दोस्ती की ख्वाहिश जाहिर करने वाला पाकिस्तान (Pakistan) एक बार फिर बड़ी साजिश रचने में जुटा है. इसके लिए उसे अपने आयरन फ्रेंड चीन से भी बड़ी मदद मिल रही है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: भारत से दोस्ती की ख्वाहिश जाहिर करने वाला पाकिस्तान (Pakistan) एक बार फिर बड़ी साजिश रचने में जुटा है. लेकिन उसकी यह साजिश पूरी होने से पहले ही भारतीय खुफिया एजेंसियों ने पकड़ ली है. 

  1. चीन से ड्रोन खरीद रही है ISI
  2. भारत में नए अटैक की साजिश!
  3. बारिश में भी उड़ सकते हैं चीनी ड्रोन

चीन से ड्रोन खरीद रही है ISI

भारतीय खुफिया एजेंसियों के मुताबिक पाकिस्तान (Pakistan) चीनी ड्रोन खरीदने में लगा है. इन ड्रोन (Drones) का इस्तेमाल वह भारत में हथियारों और ड्रग्स की तस्करी में करना चाहता है. सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) चीन से आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के लिए ड्रोन खरीद रही है. 

भारत में नए अटैक की साजिश!

सूत्रों ने कहा कि चीन से ड्रोन (Drones) मिलने के बाद पाकिस्तान अबू धाबी में हुए हूती विद्रोहियों के हमले की तरह भारत में अटैक को अंजाम दे सकता है. खुफिया एजेंसियों से इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है और पाकिस्तान के साथ सीमा साझा करने वाले राज्यों को अलर्ट जारी किए हैं. 

चूंकि रिपब्लिक डे नजदीक है, इसलिए दिल्ली पुलिस को विशेष रूप से इस खतरे के बारे में चेताया गया है. आशंका जताई गई है कि आतंकियों की ओर से कुछ प्रसिद्ध हस्तियों को ड्रोन हमले से निशाना बनाया जा सकता है.

बारिश में भी उड़ सकते हैं चीनी ड्रोन

सूत्रों ने बताया कि ISI ने चीन से बहुत परिष्कृत, अनुकूलित (कस्टमाइज्ड) ड्रोन खरीदे हैं. ये ड्रोन (Drones) वाटर प्रूफ हैं और बारिश में भी बखूबी उड़ सकते हैं. ये ड्रोन जमीन से 800 मीटर ऊंचाई तक और 15-20 किमी एक तरफ तक उड़ सकते हैं. आईएसआई ने इन ड्रोनों को आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और जैश-ए-मोहम्मद (JeM) भारत के खिलाफ इस्तेमाल करने के लिए प्रदान किया है.

ये भी पढ़ें- LAC पर चीन की नई चाल, पैंगोंग झील में चुपके से दे रहा इस साजिश को अंजाम!

BSF ने सीमा पर बढ़ाई चौकसी

खुफिया एजेंसियों से सूचना मिलने के बाद सीमा सुरक्षा बल (BSF) को इस बारे में अलर्ट कर दिया गया है. पंजाब में, बीएसएफ ने कुछ दिन पहले ड्रोन (Drones) देखे थे, जिनमें से कुछ को बल ने मार गिराया था. ड्रोन का इस्तेमाल पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स द्वारा हथियारों और ड्रग्स की तस्करी के लिए किया जाता है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news