DNA: क्या वेस्ट यूपी आईएसआई का गढ़ बन गया है? धड़ाधड़ दबोचे गए 30 जासूस और आतंकवादी
Advertisement
trendingNow12762413

DNA: क्या वेस्ट यूपी आईएसआई का गढ़ बन गया है? धड़ाधड़ दबोचे गए 30 जासूस और आतंकवादी

क्या पश्चिमी उत्तर प्रदेश आईएसआई का गढ़ बन गया है? ये सवाल इसलिए मौजू है क्योंकि इससे पहले DNA में हमने आपको दिखाया था कि कैसे भारत में रहने वाला एक कुंठा क्लब, पाकिस्तान से युद्ध जैसे संघर्ष के दौरान पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा को फैलाने में जुटा था.

DNA: क्या वेस्ट यूपी आईएसआई का गढ़ बन गया है? धड़ाधड़ दबोचे गए 30 जासूस और आतंकवादी

क्या पश्चिमी उत्तर प्रदेश आईएसआई का गढ़ बन गया है? ये सवाल इसलिए मौजू है क्योंकि इससे पहले DNA में हमने आपको दिखाया था कि कैसे भारत में रहने वाला एक कुंठा क्लब, पाकिस्तान से युद्ध जैसे संघर्ष के दौरान पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा को फैलाने में जुटा था. इसके लिए वो यूट्यूब और सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा था. अच्छी बात ये है कि अब ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन शुरू हो चुका है.

देश के गद्दारों पर एक्शन शुरू

हरियाणा के हिसार से एक ऐसी ही पाकिस्तान प्रेमी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है. इस पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है. सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े सूत्र बताते हैं कि ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में थी. 2 साल पहले पाकिस्तान हाईकमीशन के अफसर दानिश के संपर्क में आने के बाद ज्योति इन 2 सालों में तीन बार पाकिस्तान की यात्रा भी कर चुकी है.

3 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स

यूट्यूब पर ज्योति के 3 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. ज्योति पाकिस्तान के समर्थन वाले ब्लॉग बनाती थी. जिससे देश में पाकिस्तान की छवि अच्छी हो. हमने भी आपको कुंठा क्लब के सदस्यों की पहली पहचान यही बताई थी. इन्हें पाकिस्तान की छवि खराब करने वाली बात बिल्कुल पसंद नहीं आती. हमने आपसे ये भी कहा था ये पाकिस्तान प्रेमी आपके आस पास मौजूद रहते हैं. आप सोशल मीडिया पर उनके फॉलोवर भी बन जाते हैं और वो धीरे धीरे सोशल मीडिया के जरिए आपके दिमाग का ब्रेनवॉश करते हैं. पाकिस्तान को फायदा पहुंचाने की पूरी कोशिश करते हैं. आज आपको ज्योति के ब्लॉग और उस पर लगे गंभीर आरोपों की एक झलक बहुत ध्यान से पढ़नी चाहिए

ज्योति की पहुंच तो देखिए...

ज्योति मल्होत्रा की तस्वीर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज के साथ भी है. भारत में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का जाल आप देख रहे हैं. भारत के कोने कोने में गद्दारों की फौज खड़ी हो गई. अब भारत में इन गद्दारों पर नकेल कसी जा रही है. पंजाब और हरियाणा से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक आईएसआई के कई जासूस पकड़े गए.

- पंजाब के मलेरकोटला में गजाला नाम की महिला गिरफ्तार की गई. ये भी पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी दानिश के संपर्क में आई थी.

- हरियाणा के कैथल से देविंदर सिंह ढिल्लों नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया.

- वहीं हरियाणा के हिसार से अरमान नाम के युवक को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

पंजाब और हरियाणा में आईएसआई के जासूस पकड़े गए. लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश आईएसआई का बड़ा गढ़ बन गया है. यहां पिछले 20 साल में लगभग 30 से ज्यादा आतंकी और जासूस पकड़े गए हैं.

जिलेवार आंकड़े

- हापुड़ में 7 आतंकी को गिरफ्तार किया गया.
- सहारनपुर में 3 दहशतगर्द और जासूसों की गिरफ्तारी हुई.
- गाजियाबाद से एक आतंकी  गिरफ्त में आया.
- तो मुरादाबाद में कुल 5 आतंकियों की गिरफ्तारी हुई.
- मुजफ्फरनगर से भी 5 आतंकी पकड़े गए.
- इसके अलावा मेरठ से 6 और बुलंदशहर से 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया.

आज आपको ये भी समझना चाहिए पश्चिमी यूपी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का गढ़ कैसे बन गया

- पश्चिमी यूपी में बड़े पैमाने पर मुस्लिम आबादी रहती है.
- घनी आबादी की वजह से आईएसआई यहां पर आतंकियों और जासूसों को भेजती है. क्योंकि यहां घुल मिलकर छिपना आसान है.
- इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में आईएसआई का स्लीपिंग मॉड्यूल भी मौजूद है.
- जो पाकिस्तान के जासूसों की छिपने में मदद करता है.
- पश्चिमी यूपी दिल्ली के करीब है जिसकी वजह से आईएसआई एजेंटों के लिए पश्चिमी यूपी से ऑपरेट करना आसान है. इसलिए माना जा सकता है कि धीरे धीरे ये क्षेत्र ISI का गढ़ बन गया.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;