पाकिस्‍तान के मंत्री ने भारत को दी युद्ध की धमकी, सांसदों से कहा- 'जंग के लिए तैयार रहो'
Advertisement
trendingNow1559638

पाकिस्‍तान के मंत्री ने भारत को दी युद्ध की धमकी, सांसदों से कहा- 'जंग के लिए तैयार रहो'

भारत द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त किए जाने की खबर से पाकिस्तान बौखला गया है.

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भारत द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त किए जाने की खबर से पाकिस्तान बौखला गया है. एक तरफ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान अन्य देशों से समर्थन मांगते हुए विलाप कर रहे हैं तो वहीं अब इमरान खान सरकार के मंत्री फवाद चौधरी भारत को युद्ध की धमकी दे रहे हैं. फवाद ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, भारत कश्मीर को फिलिस्तीन बनाने की कोशिश कर रहा है.

भारत कश्मीर की आबादी को बदलना चाहता है. फवाद ने अपने सांसदों से अपील करते हुए कहा कि, बेकार के विषयों पर आपस में लड़ने की जगह हमें भारत का जवाब खून, आंसू और पसीने से देना होगा. हमें जंग के लिए तैयार रहना होगा. पाकिस्‍तान के सेना प्रमुख जनरल जावेद बाजवा को अब पीओके की चिंता सताने लगी है.

सोमवार को भारत ने जैसे ही कश्मीर में अनुच्छेद 370 को समाप्त किया तो पाक सेना प्रमुख ने तुंरत कश्मीर के हालात पर चर्चा के लिए कमांडरों की मीटिंग कॉल कर दी. उन्‍होंने कॉर्प्स कमांडरों के साथ मंगलवार को लंबी बैठक की. जियो न्यूज के अनुसार, कॉर्प्स कमांडरों की बैठक का एजेंडा जम्मू एवं कश्मीर में अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के भारत के कदम और नियंत्रण रेखा पर मौजूदा हालात तथा कश्मीर में उसके असर का विश्लेषण करना था.

पाकिस्‍तान : कश्‍मीर मुद्दे पर बुलाई गई थी आपात बैठक
जम्मू एवं कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने और अनुच्छेद 370 को खत्म किए जाने से टेंशन में आए पाकिस्‍तान ने मंगलवार को इस मसले पर चर्चा के लिए संसद के दोनों सदनों की आपात बैठक बुलाई थी, लेकिन वहां उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब पाकिस्‍तान के वजीर-ए-आजम यानि प्रधानमंत्री इमरान खान ही इस बैठक में नहीं पहुंचे.

बस फिर क्‍या था, सदन में मौजूद सदस्‍यों ने जमकर हंगामा मचा दिया और वे शांत नहीं हुए. इसके बाद स्‍पीकर जब तक उठकर अपने कमरे में नहीं चले गए, वहां हंगामा खत्‍म नहीं हुआ. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news