Advertisement
trendingNow12953237

'अमेरिका अब भारत का दुश्मन बनने की कगार पर...', पाक को AIM-120 C मिसाइल देने पर बोले जीडी बख्शी

Pakistan Air Force: अमेरिका ने पाकिस्तान को उन्नत हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों की बिक्री को मंजूरी दे दी है, जिससे भारत के लिए संभावित सुरक्षा खतरे को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. इस बीच, मेजर जनरल जीडी बख्शी (सेवानिवृत्त) ने कहा कि पाकिस्तान के पास पहले से ही कुछ AIM-120C मिसाइलें हैं, जो उन्होंने भारत के साथ 2019 के संघर्ष के दौरान इस्तेमाल की थीं.

 

X
X

 US-Pakistan Defense Ties: अमेरिका ने पाकिस्तान वायु सेना (PAF) को उन्नत हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों की बिक्री को मंजूरी दे दी है. पाकिस्तान को उन्नत अमेरिकी हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें मिलने की खबरों पर मेजर जनरल जीडी बख्शी (सेवानिवृत्त) ने कहा कि पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू बेड़े में पहले से ही दृश्य सीमा से परे कुछ AIM-120 C हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें हैं जिनका इस्तेमाल उन्होंने हमारे मिग-21 से भिड़ंत के दौरान किया था जिसके कारण विंग कमांडर अभिनंदन को वीर चक्र मिला था. 

 

 

मेजर जनरल जीडी बख्शी ने कहा कि उस समय हमारे पास BVR नहीं थे और हम पुरानी हवाई लड़ाई की रणनीति पर निर्भर थे, जिससे हमें नुकसान हुआ. हालांकि, अब हमारे पास अत्यधिक प्रभावी BVR हैं यह एक महत्वपूर्ण अंतर है. यह आमने-सामने की लड़ाई में निर्णायक हो जाती है, क्योंकि रडार आपको दृश्य सीमा से परे भी पहचान सकता है और मार गिरा सकता है, भले ही आप उसे देख न पाएं. इसलिए BVR रेंज का होना बहुत जरूरी है. हमारे पास आकाश 1, आकाश 2 और अब आकाश 3 भी हैं, जिनकी रेंज 300-400 किलोमीटर होगी. लेकिन इससे साफ पता चलता है कि अमेरिका अब भारत का दुश्मन बनने की कगार पर है. वह न केवल पाकिस्तान को ये मिसाइलें बेच रहा है, बल्कि सऊदी अरब को भी. इसके अलावा, पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच हुए समझौते को देखते हुए यह संभव है कि सऊदी अरब किसी संघर्ष के दौरान इनमें से कुछ मिसाइलें पाकिस्तान को सौंप दे. हमें इस बात का ध्यान रखना होगा और सावधानी बरतनी होगी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img
Shashank Shekhar Mishra

ज़ी न्यूज में बतौर सब एडिटर कार्यरत. देश की राजनीति से लेकर दुनिया के बनते-बिगड़ते सत्ता समीकरणों एवं घटनाओं को कवर करते हैं. पत्रकारिता में 5 वर्षों का अनुभव है. इससे पहले टाइम्स नाउ नवभारत, जागरण...और पढ़ें

TAGS

Trending news