Pakistan attack on Amritsar Golden Temple: उस दिन पाकिस्तान के टारगेट पर था स्वर्ण मंदिर, भारतीय सेना ने आसमान में फैला दिया 'छाता'
Advertisement
trendingNow12764073

Pakistan attack on Amritsar Golden Temple: उस दिन पाकिस्तान के टारगेट पर था स्वर्ण मंदिर, भारतीय सेना ने आसमान में फैला दिया 'छाता'

Golden Temple News: पाकिस्तान ने पवित्र स्वर्ण मंदिर को टारगेट करने की नापाक कोशिश की थी. कुछ दिन पहले जब पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों पर हवाई हमले करने की कोशिश की तो उसमें अमृतसर का स्वर्ण मंदिर भी था. भारतीय सेना ने अब देश को बताया है कि कैसे स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान हमले को फेल कर दिया था.

Pakistan attack on Amritsar Golden Temple: उस दिन पाकिस्तान के टारगेट पर था स्वर्ण मंदिर, भारतीय सेना ने आसमान में फैला दिया 'छाता'

Operation Sindoor Golden Temple: आतंकियों के खिलाफ शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान की सेना ने अमृतसर स्थित सिखों के पवित्र स्थल स्वर्ण मंदिर को निशाना बनाने की कोशिश की थी. भारतीय सेना ने अब देश को बताया है कि कैसे स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम ने स्वर्ण मंदिर की तरफ बढ़े खतरे को आसमान में ही नष्ट कर दिया था. भारतीय सेना ने आज AKASH मिसाइल सिस्टम, L-70 एयर डिफेंस गन के बारे में जानकारी देते हुए तस्वीरें भी दिखाई हैं.

भारत के स्वदेशी सिस्टम ने अमृतसर के साथ-साथ देश के कई शहरों को पाकिस्तानी हमले से सुरक्षित किया था. मेजर जनरल कार्तिक सी. शेषाद्री, GOC (जनरल ऑफिसर कमांडिग), 15 इन्फैंट्री डिविजन ने बताया है कि भारतीय सेना ने पहले ही अनुमान लगा लिया था कि पाकिस्तान सैन्य प्रतिष्ठानों के साथ-साथ नागरिकों के महत्वपूर्ण स्थलों को भी निशाना बना सकता है जिसमें स्वर्ण मंदिर जैसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थल शामिल थे. इंटेलिजेंस से मिली जानकारी के अनुसार गोल्डन टेंपल पाकिस्तान का प्राइम टारगेट था.

मेजर जनरल शेषाद्री ने बताया कि हम भांप चुके थे कि पाकिस्तान की आर्मी कहां-कहां टारगेट कर सकती हैं. इसमें हमें गोल्डन टेंपल सबसे ऊपर लगा. ऐसे में हमने बिना देर किए अतिरिक्त एयर डिफेंस एसेट को गोल्डन टेंपल को कवर देने के लिए तैनात कर दिया. भारतीय अफसर की बात को सरल शब्दों में समझें तो यह कुछ वैसा ही था जैसे हम बारिश से बचने के लिए छाते का कवर ले लेते हैं. इसी तरह भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने गोल्डन टेंपल की सुरक्षा संभाल ली.

हुआ भी वही. भारतीय अफसर ने बताया कि पाकिस्तान ने हवाई हमलों के जरिए गोल्डन टेंपल को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की. उसने स्वर्ण मंदिर की तरफ ड्रोन और लंबी दूरी की मिसाइलें दागीं जिसे पहले से सतर्क सेना ने समय रहते नाकाम कर दिया. (ऊपर वीडियो देखिए)

शेषाद्री ने बताया कि 8 मई की तड़के, अंधेरे में ही पाकिस्तान ने व्यापक रूप से मानव रहित हवाई हथियारों मुख्य रूप से ड्रोन और लंबी दूरी की मिसाइलों से हमला किया. हम पूरी तरह से तैयार थे जैसा कि हमने अनुमान लगाया भी था. हमारी बहादुर सेना और सतर्क एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी सेना की तरफ से स्वर्ण मंदिर को टारगेट करने आ रहे सभी ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया. हमने एक तिनके को भी पवित्र स्वर्ण मंदिर तक पहुंचने नहीं दिया.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;