पाकिस्तान ने LoC पर फिर से तोड़ा सीजफायर, कृष्णा घाटी में मोर्टार दागे
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया है. आज सुबह 7 बजे पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी की और कृष्णा घाटी सेक्टर में मोर्टार के दागे.
पुंछ: पाकिस्तान (Pakistan) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया है. आज सुबह 7 बजे पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी की और कृष्णा घाटी सेक्टर में मोर्टार के दागे.
पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान की तरफ से लगातार LoC पर सीजफायर तोड़ा जा रहा है. पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
इससे पहले शनिवार को भी पाकिस्तान ने पुंछ में सीजफायर तोड़ा था, जिसमें भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया था.
ये भी पढ़े- कश्मीर से लद्दाख को जोड़ने वाला अहम जोजिला टनल, मिनटों में तय होगा घंटों का रास्ता
गौरतलब है कि बिना किसी उकसावे के पाकिस्तानी सेना की तरफ से LoC पर भारतीय इलाकों में गोलीबारी की जा रही है.
LIVE TV