पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर संघर्ष विराम उल्लंघन किया
Advertisement

पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर संघर्ष विराम उल्लंघन किया

पाकिस्तानी सेना ने जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. इस घटना में भारत की ओर से किसी के हताहत होने या किसी तरह की क्षति की कोई खबर नहीं है.

पाकिस्तान बार बार तोड़ रहा सीजफायर (फाइल फोटो-Zee)

जम्मू: पाकिस्तानी सेना ने जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. इस घटना में भारत की ओर से किसी के हताहत होने या किसी तरह की क्षति की कोई खबर नहीं है. रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार शाम को नौशेरा सेक्टर के लाम क्षेत्र में बिना किसी उकसावे के भारी गोलीबारी की. उन्होंने मोर्टार, स्वचालित और छोटे हथियारों से भारतीय चौकियों पर निशाना साधा. सूत्रों के मुताबिक, "हमारे जवानों ने मुस्तैदी से और प्रभावी तरीके से जवाब दिया. दोनों ओर से गोलीबारी शाम पांच बजे शुरू हुई और यह दो घंटे तक जारी रही."

  1. पाकिस्तानी सेना ने राजौरी जिले में LoC पर तोड़ा सीजफायर
  2. नौशेरा सेक्टर के लाम क्षेत्र में पाक ने की भारी गोलीबारी
  3. भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब, दो घंटे तक हुई गोलीबारी

इस क्षेत्र में गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम के दौरे से एक दिन पहले संघर्ष विराम उल्लंघन की घटना हुई है.

जब गुजरात के सीएम को पाकिस्तानी फाइटर प्लेन ने निशाना बनाकर मार डाला

गृह मंत्रालय की इस टीम ने शुक्रवार को जम्मू, सांबा और कठुआ जिलों में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे इलाकों का दौरा किया था. टीम की शनिवार को राजौरी और पुंछ जिलों में एलओसी से सटे क्षेत्रों का दौरा करने की योजना है.

पाकिस्तान के आगे नहीं झुका भारत तो ICC पर झुंझलाए वसीम अकरम

गृह मंत्रालय की यह टीम सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले स्थानीय लोगों की समस्याएं जानने के लिए उनसे मुलाकात कर रही है. सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों को पाकिस्तान की ओर से बार-बार की जा रही संघर्षविराम की घटनाओं का खामियाजा भुगतना पड़ता है.

Trending news