'वह महाराष्ट्र के सुपुत्र हैं...', विपक्षी नेता ने सदन में नीतिन गडकरी की तारीफ क्यों की? जिसपर ओम विरला ने ले ली चुटकी
Advertisement
trendingNow12696262

'वह महाराष्ट्र के सुपुत्र हैं...', विपक्षी नेता ने सदन में नीतिन गडकरी की तारीफ क्यों की? जिसपर ओम विरला ने ले ली चुटकी

Parbhani MP Sanjay Jadhav praised Gadkari: लोकसभा में विपक्षी सदस्य ने नितिन गडकरी की खूब तारीफ की है. आइए जानते हैं आखिर किस मामले में विरोधी पार्टी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की प्रशंसा की. जानें पूरी खबर.

'वह महाराष्ट्र के सुपुत्र हैं...', विपक्षी नेता ने सदन में नीतिन गडकरी की तारीफ क्यों की? जिसपर ओम विरला ने ले ली चुटकी

Parliament Budget Session 2025 Updates: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण जारी है. संसद सत्र के दौरान काफी हंगामा देखने को मिला है. लेकिन लोकसभा में गुरुवार को एक अलग तरह का माहौल दिखा. जहां विपक्षी शिवसेना (उबाठा) के एक सदस्य ने देशभर में सड़कों और राजमार्गों के निर्माण के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की प्रशंसा की तो लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी सड़क परिवहन मंत्री की सराहना करते हुए टिप्पणी की.

गडकरी महाराष्ट्र के सुपुत्र
सदन में प्रश्नकाल में महाराष्ट्र के परभनी से शिवसेना (उबाठा) के सदस्य संजय जाधव ने गडकरी की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘वह महाराष्ट्र के ऐसे सुपुत्र हैं जिन्होंने देशभर में सड़कों पर बहुत काम किया है.’’ गडकरी ने जाधव के पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए सदन को बताया कि इंदौर से हैदराबाद तक एक राजमार्ग बनाया जा रहा है जो महाराष्ट्र के नांदेड़ से निकलेगा. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में पुणे से अहमदनगर से होते हुए छत्रपति संभाजीनगर के मार्ग पर 15 हजार करोड़ रुपये की लागत से एक नया ‘‘ग्रीन अलाइनमेंट’’ तैयार जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह एक अभिनव मॉडल है और इसमें सरकार का एक भी रुपया नहीं लगा है.

ओम बिरला ने ली चुटकी
गडकरी ने कहा कि पुणे से छत्रपति संभाजीनगर का रास्ता अभी छह से सात घंटे में तय होता है, लेकिन इस मार्ग के बनने के बाद दो घंटे में पूरा हो जाएगा. केंद्रीय मंत्री के जवाब के दौरान ही लोकसभा अध्यक्ष ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘कोई मार्ग बचा है क्या?’’ जम्मू कश्मीर की बारामूला संसदीय सीट से सदस्य अब्दुल रशीद शेख के पूरक प्रश्न के उत्तर में गडकरी ने कहा कि उत्तरी राज्य में दो लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम हो रहा है और 105 सुरंग बनाई जा रही हैं. गडकरी ने कहा कि एशिया की सबसे बड़ी जोजिला सुरंग का निर्माण भी वहां किया गया है. इनपुट भाषा से

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;