पेरिस-दिल्ली-अहमदाबाद... क्रैश होने से पहले कहां से लौटा था प्लेन? उड्डयन मंत्रालय ने बताया
Advertisement
trendingNow12800551

पेरिस-दिल्ली-अहमदाबाद... क्रैश होने से पहले कहां से लौटा था प्लेन? उड्डयन मंत्रालय ने बताया

Plane Crash: मंत्री ने कहा कि दुर्घटनास्थल से ब्लैक बॉक्स कल शाम 5 बजे बरामद कर लिया गया है. AAIB की टीम मानती है कि इस ब्लैक बॉक्स की डिकोडिंग से यह पता चल सकेगा कि दुर्घटना से ठीक पहले क्या हुआ था.

पेरिस-दिल्ली-अहमदाबाद... क्रैश होने से पहले कहां से लौटा था प्लेन? उड्डयन मंत्रालय ने बताया

Aviation Ministry Press Conference: अहमदाबाद प्लेन क्रैश के तीसरे दिन उड्डयन मंत्री राम मोहम नायडू और सचिव समीर कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इस दौरान उन्होंने बताया कि क्रैश होने की पहली जानकारी एयर ट्रैफिक कंट्रोल अहमदाबाद से मिली थी. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव समीर कुमार सिन्हा ने बताया कि 12 जून को दोपहर करीब 2 बजे अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जा रही फ्लाइट AIC 171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह जानकारी ATC अहमदाबाद से मिली. विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री, 2 पायलट और 10 क्रू सदस्य शामिल थे. यह विमान दोपहर 1:39 बजे टेकऑफ हुआ और 650 फीट की ऊंचाई पर पहुंचते ही उसकी ऊंचाई गिरने लगी.

 'मे डे' कॉल देकर फुल इमरजेंसी की सूचना
उन्होंने बताया कि उड़ान के कुछ ही सेकंड बाद पायलट ने अहमदाबाद ATC को 'मे डे' कॉल देकर फुल इमरजेंसी की सूचना दी. ATC ने जब दोबारा संपर्क की कोशिश की तो कोई जवाब नहीं मिला. मात्र एक मिनट बाद विमान मेधनीनगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जो एयरपोर्ट से महज 2 किलोमीटर दूर है. विमान के कप्तान सुमित सभरवाल और फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव सुंदर थे. इस हादसे से पहले यह विमान पेरिस-दिल्ली-अहमदाबाद सेक्टर की उड़ानें बिना किसी परेशानी के पूरी कर चुका था.

दो दिन काफी कठिन रहे..
वहीं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किन्जारापु ने बताया कि अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास हुए विमान हादसे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि पिछले दो दिन काफी कठिन रहे. मंत्री ने बताया कि वे खुद तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे ताकि राहत कार्यों का जायजा लिया जा सके और जरूरी मदद समय पर मिल सके. गुजरात सरकार और भारत सरकार की ओर से पूरा सहयोग दिया गया.

उन्होंने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे तब तक राहत टीमों ने काम शुरू कर दिया था. आग बुझाने मलबा हटाने और शवों को अस्पताल पहुंचाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा था. मंत्री ने बताया कि विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो AAIB को तुरंत सक्रिय कर दिया गया था जो ऐसे हादसों की तकनीकी जांच के लिए गठित किया गया है.

विस्तृत रिपोर्ट आने का इंतजार

मंत्री ने कहा कि दुर्घटनास्थल से ब्लैक बॉक्स कल शाम 5 बजे बरामद कर लिया गया है. AAIB की टीम मानती है कि इस ब्लैक बॉक्स की डिकोडिंग से यह पता चल सकेगा कि दुर्घटना से ठीक पहले क्या हुआ था. सभी को अब जांच पूरी होने और विस्तृत रिपोर्ट आने का इंतजार है जिससे असली कारणों का खुलासा हो सकेगा.

इसके अलावा बताया गया कि दुर्घटना के बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट का रनवे दोपहर 2:30 बजे बंद कर दिया गया था. सभी जरूरी जांच और प्रोटोकॉल पूरे होने के बाद शाम 5 बजे से कुछ सीमित उड़ानों के लिए रनवे को दोबारा खोल दिया गया. मामले की विस्तृत जांच जारी है. रिपोर्ट आने में समय लग सकता है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;