रविशंकर प्रसाद का अकाउंट ब्लॉक कर फंसा Twitter, दो दिन में संसदीय समिति को देना होगा जवाब
Advertisement
trendingNow1931223

रविशंकर प्रसाद का अकाउंट ब्लॉक कर फंसा Twitter, दो दिन में संसदीय समिति को देना होगा जवाब

सूत्रों का कहना है कि संसदीय समिति ने मंत्री रविशंकर प्रसाद और सांसद शशि थरूर का अकाउंट ब्लॉक करने को लेकर ट्विटर से दो दिन में जवाब मांगा है. 

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर (Twitter) ने शुक्रवार 25 जून को एक घंटे के लिए देश के कानून और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravishankar Prasad) का अकाउंट ब्लॉक कर दिया और इसके लिए ट्विटर ने अमेरिका के कानूनों का हवाला दिया. अब सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि संसदीय समिति ने मंत्री रविशंकर प्रसाद और सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) का अकाउंट ब्लॉक करने को लेकर ट्विटर से दो दिन में जवाब मांगा है. 

शशि थरूर का अकाउंट भी किया ब्लॉक

बता दें कि कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्विटर की ओर से केंद्रीय आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद का अकाउंट कुछ देर के लिए बंद किए जाने के बाद शुक्रवार को कहा कि उनके साथ भी ऐसा हुआ और अब संसद की स्थायी समिति इस माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट से इसको लेकर स्पष्टीकरण मांगेगी.

ये भी पढ़ें- Twitter के खिलाफ FIR दर्ज, NCPCR की शिकायत पर दर्ज हुआ केस

IT मंत्री ने ट्वीट कर दी थी जानकारी

रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर अपने अकाउंट को अस्थायी रूप से बंद किए जाने की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा, ‘दोस्तों! आज कुछ बहुत ही अनूठा हुआ. ट्विटर ने संयुक्त राज्य अमेरिका के डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट अधिनियम (डीएमसीए) के कथित उल्लंघन के आधार पर लगभग एक घंटे तक मेरे अकाउंट को ब्लॉक कर दिया और बाद में उन्होंने मुझे अकाउंट के उपयोग की अनुमति दी.’

प्रसाद के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए सूचना प्रौद्योगिकी मामलों संबंधी स्थायी समिति के प्रमुख थरूर ने कहा, ‘रवि जी, मेरे साथ भी यही हुआ. स्पष्ट रूप से डीएमसीए अति सक्रिय हो रहा है.’

शशि थरूर का ट्वीट किया डिलीट

कांग्रेस सांसद के मुताबिक, ट्विटर ने उनके एक ट्वीट को डिलीट कर दिया क्योंकि इससे किसी जमाने में मशहूर रहे वोकल ग्रुप (संगीत समूह) ‘बोनी एम’ के गाने ‘रासपुतिन’ से संबंधित कॉपीराइट का मामला जुड़ा था. थरूर ने कहा कि एक पूरी प्रक्रिया के बाद उनका अकाउंट फिर से शुरू कर दिया गया.

जवाब दे ट्विटर!

उन्होंने कहा, ‘IT संबंधी स्थायी समिति के प्रमुख के तौर पर मैं यह कह सकता हूं कि हम ट्विटर-इंडिया से प्रसाद और मेरे अकांउट पर रोक लगाने को लेकर स्पष्टीकरण मांगेंगे. उससे यह भी जवाब मांगा जाएगा कि भारत में कारोबार करते हुए वह किन नियमों और प्रक्रियाओं का पालन करती है.’

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news