SpiceJet Flight: वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पैसेंजर, कर्मचारी पर चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं और उसपर खाने के लिए दबाव बना रहे हैं. क्या है पूरा मामला, जानते हैं.
Trending Photos
Viral Video: सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. जिसे लोग काफी ज्यादा शेयर करते हैं. पुणे एयरपोर्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पैसेंजर, कर्मचारी पर चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं. स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-8124 में 7 घंटे से ज्यादा लेट हो गई जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. फ्लाइट का इंतजार कर रहे लोगों को एयरलाइन की तरफ से खाना दिया गया, इस खाने की क्वालिटी इतनी ज्यादा खराब थी की पैंसेंजर भड़क गए और इसका वीडियो वायरल होने लगा.
वीडियो में देखा जा सकता है कि पैसेंजर स्पाइसजेट के एक कर्मचारी को घेर लेते हैं और फिर उसे लंच को खाने के लिए बोलते हैं. लेकिन वो मना करता है फिर एक पैसेंजर ने कहा कि क्यों नहीं खाएगा? क्या हम कुत्ते हैं? ये खाना तू ही खाएगा यहीं सबके सामने खा, तब हमें भी पता चले कि हम जानवर हैं या कि इंसान हैं. फिर पैसैंजर पूछता है कि क्या है? बिरयानी है ये? तब कर्मचारी बोलता है कि पुलाव है ये, जिसके बाद वो बोलता है कि दो रूपए किलो वाले मोटे वाले चावल हैं ये. इसके बाद लोग कर्मचारी से जोर- जबरदस्ती करते हैं और उसके ऊपर खूब चिल्लाते हैं.
Flight Delayed by 7 Hours, Passengers Serve Stale Food Back to Airline Manager pic.twitter.com/jwhppHBkol
— Woke Eminent (@WokePandemic) June 15, 2025
इस पर एक यूजर्स ने लिखा कि अगर एयरलाइन मैनेजर सारा चावल खा लेता तो क्या होता? वहीं एक ने लिखा कि उड़ान में देरी होना उनके नियंत्रण में नहीं है, लेकिन खराब भोजन परोसना एयरलाइन का निर्णय था. एक ने टिप्पणी की यह किस तरह का व्यवहार है? क्या आप सुझाव दे रहे हैं कि एयरलाइन के किसी एक व्यक्ति को इस तरह निशाना बनाना सही आचरण है? दृढ़ता से आपत्ति जताने के कई तरीके हैं, लेकिन यह वह तरीका नहीं है. हालांकि यह वीडियो दो सप्ताह से अधिक पुराना है, लेकिन हाल ही में वोक एमिनेंट नामक अकाउंट द्वारा प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए जाने के बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाए, एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक एयरलाइन ने यात्रियों द्वारा भोजन की गुणवत्ता को लेकर लगाए गए आरोपों का खंडन किया है. एक बयान में स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने दावों को दृढ़ता से खारिज किया और कहा कि यात्रियों को परोसा गया भोजन ताजा और अच्छी गुणवत्ता का था. इसे एक अधिकृत विक्रेता से खरीदा गया था.