PC Jeweller: इस दिग्गज ज्वैलरी कंपनी को चार बैंकों ने भेजा नोटिस, मांगा लोन का पैसा
Advertisement
trendingNow11562432

PC Jeweller: इस दिग्गज ज्वैलरी कंपनी को चार बैंकों ने भेजा नोटिस, मांगा लोन का पैसा

PC Jeweller:  पीसी ज्वैलर (PC Jeweller) को आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank), इंडियन बैंक (Indain Bank), बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) और करूर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank) ने लोन के पैसे वापस करने का नोटिस दिया है. 

PC Jeweller: इस दिग्गज ज्वैलरी कंपनी को चार बैंकों ने भेजा नोटिस, मांगा लोन का पैसा

PC Jeweller: उत्तर भारत की दिग्गज ज्वैलरी कंपनी पीसी ज्वैलर (PC Jeweller) को बड़ा झटका लगा है,पीसी ज्वैलर को लोन देने वाले 4 बैंकों ने कंपनी से अपने पैसे वापस मांगे हैं. नोटिस देने वाले बैंकों में आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank), इंडियन बैंक (Indain Bank), बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) और करूर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank) का नाम शामिल है. 

पिछले साल सामने आया था लोन डिफॉल्ट का मामला
अक्टूबर 2022 में पीसी ज्वैलर (PC Jeweller) ने  3,466.28 करोड़ रुपये का लोन डिफॉल्ट होने की सूचना शेयर बाजार को दी थी. कंपनी के अनुसार उसके ऊपर इतनी राशि का लोन बकाया है. कंपनी ने जिन बैकों से कर्ज लिया है उसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI),पंजाब नेशनल बैंक (PNB),यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI), एक्सिस बैंक (Axis Bank), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) शामिल हैं.

SBI से जारी है कानूनी लड़ाई
लोन डिफॉल्ट के मामले में पीसी ज्वैलर की SBI से कानूनी लड़ाई अभी भी जारी है. डेट रिकवरी अपीलेट ट्रिब्यूनल (DRAT) में 7 फरवरी को इस मामले की सुनवाई के बाद 28 फरवरी को अगली सुनवाई  की डेट दी गई है.

SBI से कानूनी लड़ाई का असर पीसी ज्वैलर के शेयर पर भी देखने को मिल रहा है. पीसी ज्वैलर के शेयर  39.15 रुपये के लोअर सर्किट पर बंद हुए. 

कंपनी द्वारा चारों बैंक के लोन रिकॉल की जानकारी के साथ इस बात की भी जानकारी दी गई है कि प्रीत विहार, पीतमपुरा और किंग्सवे कैंप को छोड़कर बाकि सभी जगहों पर उनके शोरूम खुले हैं और उनमें काम हो रहा है

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news