सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करके ऐसे सबकी जान जोखिम डाल रहे हैं जुआरी, 10 गिरफ्तार किए गए
Advertisement

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करके ऐसे सबकी जान जोखिम डाल रहे हैं जुआरी, 10 गिरफ्तार किए गए

इस खेल में सभी एक पास बैठते हैं और सब लोग उन्हीं ताश के पत्तों को छूते हैं.

प्रतीकात्मक फोटो

उन्नाव: कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करने के लिए कहा जा रहा है. इसीलिए लॉकडाउन भी है कि कोई भी आदमी एक-दूसरे के संपर्क में ना आए. लेकिन कुछ लोग भारत को कोरोना के खिलाफ जंग में कमजोर करने में लगे हुए हैं.

  1. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे लोग
  2. पुलिस ने 10 लोगों को रंगे हाथ अरेस्ट किया
  3. पुलिस ने IPC की धारा 188, 269 और 270 के तहत मुकदमा दर्ज किया

बता दें कि ऐसे लोग सरकार की सोशल डिस्टेंसिंग करने की अपील का पालन ना करते हुए ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हैं. इस खेल में सभी एक पास बैठते हैं और सब लोग एक ही ताश के पत्तों को बार-बार छूते हैं. जिससे COVID-19 की बीमारी के संक्रमण का खतरा बहुत बढ़ जाता है.

गौरतलब है कि ऐसी ही एक घटना यूपी के उन्नाव में हुई. यहां पुलिस ने जुआ खेलते हुए रंगे हाथ 10 लोगों को अंचलगंज थाने के नेवराना गांव से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से ताश के पत्ते, दांव पर लगे 1460 रुपये और तलाशी 900 रुपये बरामद किए हैं. पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ IPC की धारा 188, 269 और 270 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें- केन्द्रीय मंत्रियों को कार्यालयों से काम शुरू करने का आदेश, सीनियर अधिकारी भी आएंगे

बता दें कि यूपी में रविवार सुबह तक कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अब तक 460 तक पहुंच गई है. कल यह संख्या 448 थी, जिसमें आज 12 की बढ़ोतरी हुई है. यह सारे पॉजिटिव केस आगरा से आए हैं. आगरा में अब तक कुल 104 लोगों में कोरोना संक्रमण मिला है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 460 हो गई है. जबकि इस महामारी से अबतक कुल 5 लोगों की मौत हो चुकी है. 

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की जिलेवार संख्या इस प्रकार है- आगरा 104, लखनऊ 31, गौतमबुद्ध नगर 64, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर नगर 9, पीलीभीत 2, मुरादाबाद 1, वाराणसी 9, शामली 17 (हालांकि इनमें से 2 मरीज आगरा व 3 औरैया जबकि 3 मरीज मैनपुरी में भर्ती हैं), जौनपुर 4, बागपत 5, मेरठ 48, बरेली 6, बुलंदशहर 11, बस्ती 9, हापुड़ 6, गाजीपुर 5, आजमगढ़ 4, फिरोजाबाद 11, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 6, सहारनपुर 21, शाहजहांपुर 1, बांदा 2, महाराजगंज 6, हाथरस 4, मिर्जापुर 2, राय बरेली 2, बाराबंकी 1, कौशाम्बी 2, बिजनौर 1, सीतापुर 10, प्रयागराज 1, मथुरा 2, बदायूं 2, रामपुर 6, मुजफ्फरनगर 4, अमरोहा 7 और भदोही में 1 कोरोना पॉजिटिव केस है.

LIVE TV

Trending news