Supreme Court पहुंचा गंगा-यमुना में बहते शवों का मामला, याचिका में हुई ये मांग
Advertisement
trendingNow1909655

Supreme Court पहुंचा गंगा-यमुना में बहते शवों का मामला, याचिका में हुई ये मांग

Deadbodies found floating in Ganga and Yamuna river: नदियों में बड़े पैमाने पर शव मिलने के बाद जमकर सियासत हुई थी. बिहार जिला प्रशासन के मुताबित, 'शव यूपी से बहते हुए पहुंचे हैं. कोरोना काल में शवों का अंतिम संस्कार करना महंगा है इसलिए लोग उन्हें गंगा में प्रवाहित कर रहे हैं.'

प्रतीकात्मक फोटो साभार: पीटीआई

नई दिल्ली: यूपी (Uttar Pradesh) और बिहार (Bihar) में गंगा और यमुना नदी (Deadbodies found floating in Ganga River) में बहते शवों के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. वकील विनीत जिंदल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि नदियों में तैरते और आसपास रेत में दबे शवों का यूं मिलना नदियों के पर्यावरण संतुलन को बिगाड़ रहा है. याचिका में कहा गया है कि नदियों किनारे से शवों को जल्द से जल्द हटाया जाए ताकि इको सिस्टम पर मंडरा रहे खतरे को दूर किया जा सके.  नदियो के पर्यावरण संतुलन 

'बहते शवों ने बढ़ाई चिंता'

याचिका में ये भी कहा गया है कि नदियों में तैर रहे इन शवों की वजह से नदियों के आसपास रहने वालों लोगों की जिंदगी को नया खतरा हो सकता है. उन्हें किसी नए तरह का संक्रमण हो सकता है. याचिका में मांग की गई है कि सरकार 3 स्तरीय कमेटी (केंद्र, राज्य और पंचायत स्तर) का गठन करे ताकि शवों की बेअदबी न हो और उनका गरिमापूर्ण ढंग से अंतिम संस्कार हो सके.

ये भी पढे़ं- रोजाना दर्ज हो सकते हैं 45,000 Covid मामले, Third Wave को लेकर IIT की Delhi सरकार को चेतावनी

नदी में बहते शवों पर सियासत

गौरतलब है कि पवित्र नदियों में बड़े पैमाने पर शव मिलने के बाद जमकर सियासत भी हुई थी. बिहार के बक्सर जिला प्रशासन ने तो ये तक कह दिया था कि वहां गंगा किनारे मिले शव यूपी से बहते हुए बिहार पहुंचे हैं. कोरोना काल में शवों का अंतिम संस्कार करना महंगा है इसलिए लोग उन्हें गंगा में प्रवाहित कर रहे हैं. 

गौरतलब है कि यूपी में प्रयागराज (Prayagraj), कानपुर (Kanpur) और गाजीपुर (Ghazipur) समेत गंगा किनारे वाले कई शहरों में नदी में अचानक एक साथ कई शव मिलने से लोगों के मन में दहशत फैल गई थी. 

LIVE TV

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news