Ajmer dargah lawsuit death threats: अजमेर दरगाह विवाद मामले में वादी और हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता को जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी देने वाले अज्ञात शख्स के खिलाफ नई दिल्ली के बाराखंबा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने बताया कि मैंने अजमेर दरगाह मामले में केस फाइल किया है. मुझे अभी दो फोन आए हैं और उन्होंने जान से मारने की धमकी दी है. एक कॉल कनाडा से आया है. फोन करने वाले शख्स ने कहा कि अजमेर दरगाह का केस दायर कर बहुत बड़ी गलती की है और अब तेरा सिर काट दिया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'मैं धमकियों से डरने वाला नहीं'
विष्णु गुप्ता ने आगे कहा, "मुझे दूसरा फोन देश के अंदर से ही आया है. फोन करने वाले ने इसी तरह की धमकी दी है. मैंने इसकी शिकायत नई दिल्ली के बाराखंबा थाने में दर्ज कराई है. मैं यह कहना चाहता हूं कि मैं ऐसी धमकियों से डरने वाला नहीं हूं, हमें ये लोग डरा नहीं सकते और हम अपना कानूनी हक मांग रहे हैं, इसलिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.


मैं तो अपना हक मांग रहा
मैंने किसी की भावना आहत नहीं की है और न ही ऐसा करना चाहते हैं. हमने तो सिर्फ अपना हक मांगा है, क्योंकि अजमेर दरगाह महादेव शिव का मंदिर है और हम कानूनी लड़ाई से उसको वापस लेंगे. इस मामले में अभी सभी पार्टियों को नोटिस दिया है और जल्द ही इसका सर्वे भी होगा."


दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के निवासी हिंदू सेना के विष्णु गुप्ता ने अजमेर में स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह को हिंदू पूजा स्थल होने की दलील देते हुए निचली अदालत में याच‍िका द‍िया है. 27 नवंबर को निचली अदालत ने याचिका को मंजूर कर लिया. अदालत ने सभी पक्षकारों को नोटिस जारी करते हुए 20 दिसंबर 2024 को अगली सुनवाई की तारीख तय की है. इनपुट आईएएनएस से