महंगाई की मार : पेट्रोल 2.58 रूपए और डीजल 2.26 रूपए प्रति लीटर महंगा, नई दरें आधी रात से
Advertisement

महंगाई की मार : पेट्रोल 2.58 रूपए और डीजल 2.26 रूपए प्रति लीटर महंगा, नई दरें आधी रात से

तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 2.58 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है, वहीं डीजल भी 2.26 रूपए प्रति लीटर महंगा हो गया है। नई दरें मंगलवार आधी रात से लागू हो गई हैं। तेल कंपनियों ने यह घोषणा करते हुए कहा कि नई कीमतों के हिसाब से दिल्ली में पेट्रोल का भाव अब 65.60 रुपये प्रति लीटर होगा। वहीं डीजल का भाव 53.93 रुपये प्रति लीटर हो गया।

महंगाई की मार : पेट्रोल 2.58 रूपए और डीजल 2.26 रूपए प्रति लीटर महंगा, नई दरें आधी रात से

नई दिल्ली : तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 2.58 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है, वहीं डीजल भी 2.26 रूपए प्रति लीटर महंगा हो गया है। नई दरें मंगलवार आधी रात से लागू हो गई हैं। तेल कंपनियों ने यह घोषणा करते हुए कहा कि नई कीमतों के हिसाब से दिल्ली में पेट्रोल का भाव अब 65.60 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं डीजल का भाव 53.93 रुपये प्रति लीटर हो गया।

इस माह पेट्रोल डीजल की कीमत में यह बढ़ोत्तरी दूसरी बार की गई है। बीते 17 मई को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। इंडियन ऑयल कार्प (आईओसी) ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय पेट्रोल एवं डीजल उत्पाद के मौजूदा स्तर और रूपया-डॉलर विनिमय दर में बढ़ोतरी का असर पेट्रोल और डीजल की कीमत पर हुआ है। इसका प्रभाव उपभोक्ताओं पर भी पड़ रहा है।’

Trending news