26 अगस्त: देखिए ZEE रिपोर्टर्स के कैमरे में कैद हुईं आज की सबसे खास तस्वीरें
देखिए आज की सबसे खास तस्वीरें और जानिए उनसे जुड़ी कहानी के बारे में...
DND यमुना रिवर
ये तस्वीर दिल्ली से राजेश चौहान ने भेजी है. डीएनडी यमुना रिवर पर सूरज ढलने के दौरान की ये तस्वीर काफी मनमोहक है, जिसमें पूरा आसमान रंगा हुआ प्रतीत हो रहा. वहीं नदी के पानी में बादलों की बनी हूबहू प्रतिलिपि को देख ऐसा लग रहा है कि जैसे आसमान धरती पर आ गया हो.
कश्मीर में जबरवान पहाड़ियों पर प्रकाश
ये सुंदर तस्वीर कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से हमारे रिपोर्टर इरफान शाह ने भेजी है. इस तस्वीर में उन्होंने जबरवान घाटी पर हो रही रोशन को दूर से अपने कैमरे में कैद करने की सफल कोशिश की है.
स्कूल के बाहर प्रदर्शन करते पैरेंट्स
ये तस्वीर दिल्ली से मनीष शुक्ला ने भेजी है, जिसमें महामारी के दौरान शुरू हुई ऑनलाइन क्लास को बंद कराने और स्कूल फीस के विरोध में पैरेंट्स स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.
रायसीना हिल्स
ये तस्वीर दिल्ली के संसद भवन यानी रायसीना हिल्स की है. जो रात में रंग बिरंगी लाइटों से जगमगा रहा है. इस तस्वीर में हमारे रिपोर्टर रविंद्र सिंह ने आसमान में छाए घने बादलों को भी बखूबी अपनी तस्वीर में कैद किया है.
कश्मीरी सेब
पेड़ पर लगे सेबों की ये फोटो कश्मीर से हमारे रिपोर्टर ने भेजी है. आप इस पर आधारित एक डिटेल्ड न्यूज स्टोरी ज़ी न्यूज पर भी देख सकते हैं, जिसमें हमारे रिपोर्टर ने कई नई जानकारियों के बारे में चर्चा की है.
नोएडा का मौसम
नोएडा में आसमान में बादल छाए हुए हैं, जो कभी भी बरसने का इशारा दे रहे हैं. ये तस्वीर नोएडा से गौतम ने भेजी जो मौसम का हाल बयां करने के लिए काफी है.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ये तस्वीर अमित राय ने भेजी है. आज झारखंड राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन कॉपी पेस्ट पौष्टिक होने की वजह से रांची से रेलवे स्टेशन पहुंचे थे और फिर मेदांता अस्पताल के लिए रवाना हो गए थे. ये तस्वीर उसी दौरान ली गई है.
कश्मीर की बारिश
कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से ये तस्वीर अशरफ वानी ने भेजी है.