Kiran Dembla Body Transformation: हम अक्सर ऐसी तस्वीरें देखते हैं कि 25 की उम्र में बेहद फिट इंसान 40 तक आते-आते बेडौल हो गया हो. 30 की उम्र के बाद लोग बीमारियों और अनफिट शरीर को सहजता से स्वीकार कर लेते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला की असली कहानी सुनाने जा रहे हैं जिसने 46 साल की उम्र में अपनी फिटनेस को कुछ ऐसा बनाया हुआ है जिसे देखकर टाइगर श्रॉफ और विद्युत जामवाल भी फीके लगेंगे. ये हैं 46 साल की किरण देमब्ला (kiran dembla) जिनकी फिटनेस और डोले-शोले देख लोगों की आंखें फटी रह जाती हैं. लेकिन किरण का शरीर हमेशा से ऐसा नहीं था, उन्होंने मुश्किल हालातों में दो बच्चों को जन्म देने के बाद अपने शरीर में ये बदलाव किया. चलिए उनकी कुछ तस्वीरों के साथ जानते हैं उनकी हौसलों की उड़ान की कहानी...
किरण एक समय में किसी आम भारतीय गृहणी की तरह थीं. जो अपने दो बच्चों के साथ आराम से जिंदगी जी रहीं थीं. लेकिन तभी एक दिन उन्हें पता चला कि उनके ब्रेन में ब्लड क्लॉट हो गया है. इस बीमारी ने किरण की जिंदगी बदल दी. उस समय इलाज कराते हुए उनका वजन 75 किलो तक हो गया था.
इस दौरान लंबी बीमारी और वजन बढ़ने के कारण उन्हें मानसिक तनाव रहने लगा. इस स्थिति में किरण ने वेट लॉस करने का फैसला किया. साल 2007 में किरण ने जिम और योगा क्लासेज के जरिए महज 6-7 महीने 25 किलो तक वेट लॉस किया.
साल 2013 में किरण ने बुडापेस्ट में हुए वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया और छठी रैंक हासिल की.
आज कहानी इतनी बदल चुकी है कि किरण एक सफल सिलेब्रिटी फिटनेस एक्सपर्ट बन चुकी हैं. वह साउथ इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं और तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी, 'RRR' के डायरेक्टर राजामौली की फिटनेस ट्रेनर हैं.
इस तस्वीर को देखकर शायद आप भी हैरान होंगे, क्योंकि किरण की फिटनेस को देखकर किसी को यकीन नहीं होता कि वह दो जवान बच्चों की मां हैं.
फिटनेस के साथ-साथ किरण का नाम म्यूजिक इंडस्ट्री में भी फेमस है. वह एक मशहूर डीजे हैं. इसके साथ ही वह एक माउंटेनर, मॉटिवेशनल स्पीकर और फोटोग्राफर भी हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़