भारतीय वायु सेना के चॉपर ने पुलिस के सम्मान में पुलिस वॉर मेमोरियल पर फूलों की बारिश की.
कोरोना संकट काल में खुद की जिंदगी दांव पर लगाकर लोगों की जिंदगी बचाने वाले कोरोना वॉरियर्स को सेना नमन कर रही है. 3 मई को देशभर में तीनों सेनाएं अपनी-अपनी तरह से कोरोना वॉरियर्स के प्रति आभार जता रही हैं.
नई दिल्ली में भारतीय वायु सेना के चॉपर ने पुलिस के सम्मान में पुलिस वॉर मेमोरियल पर फूलों की बारिश की.
भारतीय वायु सेना के एयरक्राफ्ट्स श्रीनगर में डल झील के ऊपर आसमान में करतब दिखाकर मेडिकल स्टाफ और सभी अन्य कोरोना वॉरियर्स के प्रति आभार जता रहे हैं.
गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में SVP हॉस्पिटल पर भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर्स ने फूल बरसाए.
जब हॉस्पिटल पर एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर पुष्पवर्षा कर रहे थे, उस समय अद्भुत नजारा था.
राजस्थान के जयपुर में भी कोरोना वॉरियर्स के प्रति आभार जताने के लिए फूलों की वर्षा की गई.
दिल्ली कैंट के आर्मी बेस हॉस्पिटल में थल सेना ने बैंड की प्रस्तुति करके कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया.
आर्मी बेस हॉस्पिटल में कोरोना वॉरियर्स को गिफ्ट भी दिए गए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़