Amarnath Yatra 2022: अमरनाथ शिवलिंग की पहली झलक, देखें बाबा बर्फानी की तस्वीरें

Amarnath Yatra 2022 First Pictures: अमरनाथ शिवलिंग 2022 की पहली तस्वीरें सामने आई हैं. पवित्र अमरनाथ गुफा और आसपास के क्षेत्र को भारी बर्फ से ढके देखा जा सकता है. हालांकि इन तस्वीरों की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए श्री अमरनाथ यात्रा दो साल बाद एक बार फिर शुरू होने वाली है. श्रद्धालुओं के लिए ये किसी खुशखबरी से कम नहीं है. दो साल से कोरोना संक्रमण के चलते अमरनाथ यात्रा पर रोक लगा दी गई थी. 2022 की अमरनाथ यात्रा के लिए सोमवार से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है.

सैयद खालिद हुसैन Wed, 13 Apr 2022-10:14 pm,
1/5

12,756 फीट की ऊंचाई पर स्थित है गुफा

अमरनाथ मंदिर जम्मू और कश्मीर में 12,756 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. अमरनाथ गुफा लिद्दर घाटी में स्थित है. यह गुफा साल के अधिकांश समय बर्फ से ढकी रहती है. गर्मियों में कम समय के लिए तीर्थयात्रियों के लिए इसे खोला जाता है. 

2/5

दो साल बाद शुरू होगी अमरनाथ यात्रा

हर साल लाखों श्रद्धालु श्री अमरनाथ यात्रा के लिए जाते हैं. COVID-19 महामारी के कारण 2020 और 2021 में अमरनाथ यात्रा पर पाबंदी लगा दी गई थी. 2019 में भी, यात्रा 5 अगस्त से कुछ दिन पहले रोक दी गई थी. 

3/5

अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने बताया है कि यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 11 अप्रैल से जम्मू-कश्मीर बैंक, पीएनबी बैंक, यस बैंक और देश भर में 100 एसबीआई बैंक शाखाओं की 446 ब्रांच से शुरू हो चुका. 

4/5

जम्मू-कश्मीर के रामबन में 3000 तीर्थयात्रियों के लिए रहने की व्यवस्था

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में 3000 तीर्थयात्रियों के लिए रहने की व्यवस्था की गई है. इस साल औसतन तीन लाख से अधिक तीर्थयात्रियों के तीर्थ यात्रा करने की उम्मीद है.

5/5

अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा

इस बार श्रद्धालुओं को यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की भी सुविधा मिल रही है. अमरनाथ श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (www.shriamarnathjishrine.com) या मोबाइल एप्लिकेशन से रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link