ये घटना उस वक्त की है जब डेरेक टेनिस खेलकर घर वापस लौट रहे थे. उन्होंने काफी समय बाद अपने परिजनों को इस घटना के बारे में बताया था.
डेरेक ने भारी मन से बताया कि यह घटना तब की है जब मैं टेनिस खेलकर घर लौट रहा था. उस दौरान कुछ लोगों ने बस में मेरे साथ छेड़छाड़ की. ब्रॉयन के मुताबिक यौन शोषण के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा लोगों को आवाज उठानी चाहिए.
डेरेक ओ ब्रायन राज्य सभा में प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्शुअल ऑफेंसेस (संशोधन) बिल 2019 का मजबूती से समर्थन करते हुए बोल रहे थे. नया संशोधन बिल बच्चों के यौन शोषण के दोषियों के लिए मौत की सजा का प्रावधान देता है. हमें चाहिए कि हम बच्चों को ऐसी किसी भी अप्रिय घटना के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रोत्साहित करें.
डेरेक ओ ब्रायन बताते हैं कि वो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से काफी प्रभावित थे. इसी के चलते उन्होंने साल 2004 में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी को जॉइन कर लिया था.
मूल रूप से आयरिश परिवार से संबंध रखने वाले डेरेक 2011 में राज्य सभा सांसद बने थे. एक राजनेता से इतर डेरेक ओ ब्रायन की असली पहचान मशहूर और लोकप्रिय क्विज मास्टर की भी है. उन्होंने देश-विदेश में कई क्विव शो होस्ट किए हैं.
डेरेक ओ ब्रायन ने दो शादियां की हैं. पहली पत्नी का नाम रीला बनर्जी था, जिससे उन्होंने 1991 में शादी की थी. जबकि दूसरी पत्नी का नाम डॉ. तोनुका बसु है. वे साल 2006 में दूसरी बार दूल्हे बने थे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़