नए कृषि कानूनों के खिलाफ `Bharat Band` शुरू, देखें कहां पर कितना है असर

किसान संगठनों की ओर से बुलाए गए भारत बंद (Bharat Band) की देश भर में शुरुआत हो चुकी है. इस बंद को कई विपक्षी पार्टियां भी सक्रिय समर्थन दे रही हैं. बंद की वजह से देश में कहीं सड़कें सूनी पड़ी हैं तो कहीं आवाजाही सामान्य बनी हुई है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Tue, 08 Dec 2020-3:20 pm,
1/14

चिल्ला एंट्री प्वॉइंट पर धरने पर बैठे हैं किसान

दिल्ली-नोएडा को जोड़ने वाले चिल्ला एंट्री प्वॉइंट पर किसान धरने पर बैठे हुए हैं. धरने पर बैठे अधिकतर किसान आसपास के गांवों के रहने वाले हैं. इनमें से कई किसान रात में अपने घरों को चले जाते हैं, जबकि कई रात को भी यहीं सो रहे हैं. सुबह उठे किसान भारत बंद से जुड़ी खबरों को पढ़ते देखे गए. (पूजा मक्कड़)

 

2/14

रोजाना की तरह सूना पड़ा नोएडा-दिल्ली लिंक रोड़

किसान आंदोलन की वजह से चिल्ला एंट्री प्वॉइंट पर पुलिस की बैरिकेडिंग जारी है. इसके चलते पिछले कई दिनों से बंद पड़ी यह सड़क आज भी सूनी पड़ी हुई है. इस रोड़ के बंद होने की वजह से लोगों को नोएडा के सेक्टर 62 से होते हुए दिल्ली जाना पड़ रहा है. (पूजा मक्कड़)

 

3/14

गुजरात के अरवल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

गुजरात के अरवल्ली में किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भीलोडा में विरोध प्रदर्शन कर शामलाजी-भीलोडा-ईडर रोड पर चक्का जाम किया. इस दौरान सड़कों पर टायर इकट्टे कर आग भी लगाई गई. (गौरव पटेल)

4/14

गुजरात के भीलोडा में बसों की हवा निकाली गई

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भीलोडा इलाके में गुजरात रोडवेज की बसें रोक ली और उनकी हवा निकालनी शुरू कर दी. बसों के पहियों की हवा निकाले जाने की वजह से सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं. (गौरव पटेल)

5/14

अहमदाबाद में नहीं दिख रहा भारत बंद का असर

गुजरात के अहमदाबाद में भारत बंद का खास असर नजर नहीं आ रहा है. शहर में गाड़ियों की आवाजाही सामान्य बनी हुई है. वहां पर मार्केट और दुकानें भी सामान्य रूप से खुल रहे हैं. (गौरव पटेल)

 

6/14

पटना में सड़कों पर उतरे RJD के कार्यकर्ता

पटना में RJD के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की है. (निशांत)

7/14

दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर सामान्य चल रहा है यातायात

दिल्ली-गुरुग्राम के रजोकरी बॉर्डर पर यातायात सामान्य चल रहा है. हालांकि भारत बंद के आह्वान को देखते हुए सड़कों पर गाड़ियों की संख्या काफी कम है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एंट्री प्वॉइंट पर पुलिस की गाड़ियां लगी हुई हैं. (वैभव)

8/14

गुजरात के साणंद जिले में ट्रकों की लंबी कतार लगी

भारत बंद के समर्थन में अहमदाबाद के साणंद जिले में सड़कों पर यातायात रोक दिया गया है. सड़क ब्लॉक कर देने की वजह से रोड़ पर ट्र्कों और दूसरे वाहनों की लंबी कतार लग गई है. पुलिस प्रशासन के समझाने पर किसान जाम नहीं खोल रहे हैं. (अरविंद सिंह सोलंकी)

9/14

अहमदाबाद के छोटे गांव-कस्बों में भी भारत बंद

किसानों के भारत बंद को अहमदाबाद के छोटे गांवों और कस्बों मे भी समर्थन मिला है. लोगों ने आज स्वेच्छा से अपनी दुकानें और मार्केट बंद कर रखी हैं. गांवों में बंद शांतिपूर्ण चल रहा है. (अरविंद सिंह सोलंकी)

 

10/14

दिल्ली के ITO पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के ITO पर प्रदर्शन किया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अचानक हुए प्रदर्शन की वजह से ITO पर जाम लग गया और गाड़ियों को डाइवर्ट करना पड़ा. 

 

11/14

मोदी और केजरीवाल के खिलाफ हाथों में ले रखे थे पोस्टर

ITO पर हुए प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के साथ-साथ केजरीवाल सरकार के खिलाफ भी पोस्टर ले रखे थे. कार्यकर्ताओं का कहना था कि दोनों नेता मीठी-मीठी बातें करके जनता को लूट रहे हैं.

 

12/14

जम्मू में भारत बंद के दौरान अलर्ट हैं सुरक्षा बल

जम्मू में भारत बंद के दौरान किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा बलों के जवान पूरी तरह चौकस हैं. शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिस और पैरा-मिलिट्री फोर्स के जवानों की तैनाती की गई है. 

 

13/14

दिल्ली के सदर बाजार में पुलिस ने की पैदल गश्त

दिल्ली के व्यापारियों ने भारत बंद में शामिल न होने की घोषणा की थी. ऐसे में किसी अप्रिय स्थिति को टालने के लिए पुलिस लगातार सदर बाजार समेत प्रमुख बाजारों में गश्त कर सुरक्षा के इंतजाम देख रही है. 

14/14

दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने NH-24 बंद किया

दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर धरना दे रहे पश्चिमी यूपी के किसानों ने NH-24 पर बैठे हुए हैं. उन्हें दिल्ली से मुरादाबाद जाने वाली रोड़ को पूरी तरह ब्लॉक कर दिया है. वाहनों को दूसरी ओर से निकाला जा रहा है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link