Advertisement
photoDetails1hindi

Facebook, Twitter, YouTube पर DNA की सफलता की कहानी, मिले इतने लाख Views

हमें रोकने के लिए कई तरह की कोशिशें हुईं. हमारे खिलाफ सोशल मीडिया पर अभियान चलाया गया. हमें किसान आंदोलन में कवरेज करने से रोका गया और हमें ट्रोल करने की कोशिश भी हुई. लेकिन Zee News सच के साथ खड़ा रहा. 

फेसबुक लाइव को अब तक 13 लाख लोगों ने देखा

1/6
फेसबुक लाइव को अब तक 13 लाख लोगों ने देखा

आज हमारी इस सफलता के लिए हम आपको भी धन्यवाद देना चाहते हैं क्योंकि, 3 फरवरी को हुए DNA के Facebook Live को अब तक 13 लाख लोग देख चुके हैं.

 

नंबर 1 पर #Greta Thunberg Exposed

2/6
नंबर 1 पर #Greta Thunberg Exposed

हमने आपको एक हैशटैग Greta Thunberg Exposed दिया था.  ये हैशटैग उस समय ट्विटर पर भारत में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा था और दुनियाभर में ये तीसरे स्थान पर था.

तीन लाख 28 हजार से भी ज्‍यादा ट्वीट

3/6
तीन लाख 28 हजार से भी ज्‍यादा ट्वीट

Greta Thunberg Exposed हैशटैग पर तीन लाख 28 हजार से भी ज्‍यादा ट्वीट हुए.  

ताकत का सही इस्तेमाल

4/6
ताकत का सही इस्तेमाल

ये है आपकी असली ताकत. कहते हैं कि अगर ताकत का इस्तेमाल सही जगह और सही काम के लिए किया जाए तो परिणाम हमेशा अच्छा होता है और इस खबर में भी ऐसा ही हुआ है. 

भारत के खिलाफ दुष्प्रचार की रणनीति

5/6
भारत के खिलाफ दुष्प्रचार की रणनीति

आज आप कह सकते हैं कि ग्रेटा थनबर्ग और दिशा रवि के पर्यावरण प्रेम में भारत के खिलाफ दुष्प्रचार की रणनीति छिपी हुई थी, जिसे Zee News ने एक्सपोज कर दिया है. 

यूट्यूब पर DNA Show को अब तक 7 लाख 78 हजार लोगों ने देखा

6/6
यूट्यूब पर DNA Show को अब तक 7 लाख 78 हजार लोगों ने देखा

इसके अलावा यूट्यूब  पर भी 3 फरवरी के DNA Show को अब तक 7 लाख 78 हजार से ज्‍यादा लोग देख चुके हैं. हमारी ये बात सही साबित हुई कि किसान आंदोलन में झूठ का AQI खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है और इस आंदोलन को कनाडा जैसे देशों से ऑक्‍सीजन मिल रही है. हमने ये भी बताया कि अगर मीडिया चाहे तो वो भारत के खिलाफ काम करने वाली ताकतों और टूलकिट गैंग को रोक सकता है और उन्हें नाकाम कर सकता है.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़