Advertisement
photoDetails1hindi

दिल्ली में कड़ी सूरक्षा के बीच हुई 26 जनवरी को होने वाली परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल, यहां देखें तस्वीरें

फुल ड्रेस रिहर्सल सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर विजय चौक से शुरू होकर लाल किले पहुंची.

विजय चौक से लाल किले तक की परेड

1/5
विजय चौक से लाल किले तक की परेड

फुल ड्रेस रिहर्सल सुबह 9 बज कर 50 मिनट पर विजय चौक से शुरू होकर लाल किले तक पहुंची. इस दौरान विजय चौक, राजपथ, सी हैक्सेगन, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग पर यातायात (Traffic) पूरी तरह से बंद कर दिया गया.

कड़ी सुरक्षा में हुई रिहर्सल

2/5
कड़ी सुरक्षा में हुई रिहर्सल

इस रिहर्सल के वक्त सुरक्षा का खासा ख्याल रखा गया. इस रिहर्सल के चलते राजपथ समेत पूरी दिल्‍ली में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

जल, थल और वायु सेना का जलवा

3/5
जल, थल और वायु सेना का जलवा

इस पूरी परेड में जल, थल और वायु सेना का जलवा देखने को मिला. लोगोंं ने देश की तीनोंं ही सेनाओं को काफी सराहा. सभी लोग जो वहां इस रिहर्सल के वक़्त मौजूद थे उनमें अलग ही उत्साह देखने को मिला.

एकजुटता का पेश किया उदाहरण

4/5
एकजुटता का पेश किया उदाहरण

फुल ड्रेस परेड रिहर्सल हर साल 26 जनवरी से कुछ दिनों पहले आयोजित की जाती है. इस दौरान देश की नौसेना अपने अचंभित करतब दिखाकर और एक दूसरे के साथ देकर एकजुटता का प्रदर्शन करती है.

घोड़े पर सवार दिखे साहसी सैनिक

5/5
घोड़े पर सवार दिखे साहसी सैनिक

इस परेड के दौरान सैनिक घोड़े पर सवार दिखे. करीबन 46 सजीले घुड़सवार अंगरक्षकों (घोड़ों) का दस्ता भी इस परेड के दौरान नजर आएगा. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़