Advertisement
trendingPhotos811979
photoDetails1hindi

सोने से जगमगाएगा Somnath Mandir, 1400 कलशों पर मढ़ा जा रहा गोल्ड

गुजरात के काठियावाड़ क्षेत्र में समुद्र के किनारे स्थित सोमनाथ मंदिर (Somnath Temple) के 1400 कलशों को सोने से मढ़ने का काम चल रहा है, जो साल 2021 के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा.

1400 कलशों पर सोने की परत

1/6
1400 कलशों पर सोने की परत

सोमनाथ मंदिर के ट्रस्टी पीके लहरी ने बताया, 'हम सोमनाथ मंदिर (Somnath Mandir) के 1400 से अधिक 'कलशों' पर की सोने की परत चढ़ा रहे हैं. अब तक लगभग 500 लोगों ने इस पहल के लिए दान किया है.'

चंद्रदेव ने करवाया था मंदिर का निर्माण

2/6
चंद्रदेव ने करवाया था मंदिर का निर्माण

सोमनाथ मंदिर के बारे में कहा जाता है कि इसका निर्माण स्वयं चंद्रदेव ने करवाया था.

सरदार वल्लभ भाई पटेल ने करवाया पुनर्निमाण

3/6
सरदार वल्लभ भाई पटेल ने करवाया पुनर्निमाण

मंदिर के वर्तमान भवन के पुनर्निमाण की शुरुआत आजादी के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल ने करवाया और फिर इसे 1995 में भारत के राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा ने राष्ट्र को समर्पित किया था.

महमूद गजनवी की कोशिश हुई थी नाकाम

4/6
महमूद गजनवी की कोशिश हुई थी नाकाम

ऐतिहासिक दस्तावेजों के अनुसार, सोमनाथ मंदिर को इस्लामिक सम्राटों द्वारा 17 बार नष्ट किया गया, लेकिन हर बार इसका पुनर्निर्माण कराया गया. साल 1024 में महमूद गजनवी ने यहां पर चढ़े सोने-चांदी तक के सभी आभूषणों को लूटा था और शिवलिंग को भी तोड़ने का प्रयास किया था, लेकिन नाकाम रहा था. इसके बाद साल 1300 में अलाउद्दीन की सेना ने भी शिवलिंग को खंडित किया.

155 फीट है सोमनाथ मंदिर की ऊंचाई

5/6
155 फीट है सोमनाथ मंदिर की ऊंचाई

सोमनाथ मंदिर की ऊंचाई लगभग 155 फीट है और मंदिर के चारों तरफ विशाल आंगन है. मंदिर तीन भागों में विभाजित है- नाट्यमंडप, जगमोहन और गर्भगृह. मंदिर के बाहर वल्लभभाई पटेल, रानी अहिल्याबाई आदि की मूर्तियां भी लगी हैं.

3 नदियों का महासंगम

6/6
3 नदियों का महासंगम

यहां तीन नदियों हिरण, कपिला और सरस्वती का महासंगम होता है. इस त्रिवेणी स्नान का विशेष महत्व है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़