PHOTOS: `मैं हूं हरियाणा की जाट, नाम है सोनाली फोगाट, खड़ी कर दूंगी सबकी खाट`; बेबाक अंदाज और हरियाणवी लहजा

Sonali Phogat: भाजपा नेत्री और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट का आज गोवा निधन हो गया. उनके निधन की वजह हार्ट अटैक को बताया जा रहा है. अक्सर ही वह अपने बयानों की वजह से वह चर्चा में रहती थीं. उनका हरियाणवी लहजा और बेबाक अंदाज लोगों को उनकी बात सुनने के लिए मजबूर करता था. चाहे बात किसान आंदोलन की हो या कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ बोलने की. वो हमेशा सुर्खियों में रहीं.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Tue, 23 Aug 2022-6:14 pm,
1/6

किसान आंदोलन में अपनाया ये पक्ष

किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा था कि कृषि कानून किसानों के फायदे के लिए हैं. किसानों को बरगलाया गया है. केंद्र सरकार को चाहिए कि खुले दिल से इन पर चर्चा करे ताकि किसान इन कानूनों का महत्व समझ सकें.

2/6

कुलदीप बिश्नोई पर बिना नाम लिए हमला

इसके अलावा जून 2022 में सोनाली ने आदमपुर हलका के काजला मंडल के अंतर्गत आने वाले 21 गांवों के कार्यकर्ताओं की बैठक गांव चिकनवास में बुलाई. इसमें बिना नाम लिए कुलदीप बिश्नोई पर हमला बोलते हुए सोनाली ने कहा कि इतिहास याद करेगा कि कोई आई थी. घुटने टिकवा दिए कि उसे आना ही पड़ा, कोई जगह हीं नहीं बची. सामना करने की हिम्मत नहीं है. हिम्मत है तो डटे रहिए मैं तैयार हूं, आज चुनाव करा कर देख लो जीत किसकी होगी.

3/6

मैं हूं हरियाणा की जाट, कर दूंगी सबकी खड़ी खाट

वहीं कुलदीप बिश्नोई के भाजपा में शामिल होने से पहले एक कार्यक्रम में सोनाली ने शायराना अंदाज में उन्होंने तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि मैं हूं हरियाणा की जाट, नाम है सोनाली फौगाट, कर दूंगी सबकी खड़ी खाट. वहीं कुलदीप बिश्नोई के लिए फोगाट ने कहा था कि जब शेरनी दो कदम पीछे हट जाए तो इसका मतलब ये नहीं वो डर गई. हालांकि बाद में आदमपुर में फार्म हाउस पर बिश्नोई से मिलकर उन्होंने कहा कि हम एक ही पार्टी में हैं और हमें मिलकर चलना है.

4/6

ऐसे राजनीति में रखा कदम

बता दें कि सोनाली पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से प्रेरित होकर राजनीति में आई थीं. सोनाली सुमित्रा महाजन के सामाजिक कार्यों से प्रभावित थीं. उन्होंने सुमित्रा महाजन के साथ सामाजिक कार्यों में भाग लिया. उसके बाद राजनीति में प्रवेश किया. मूलरूप से फतेहाबाद जिले के गांव भूथन कलां की निवासी सोनाली की शादी हिसार निवासी संजय फोगाट के साथ हुई थी. उनकी एक बेटी भी है. साल 2016 में उनके पति संजय फोगाट फार्म हाउस में मृत मिले थे.

5/6

चर्चा में आने की वजह

गौरतलब है कि एक अधिकारी को चप्पल मारते हुए उनका वीडियो वायरल हुआ था, जिससे वह चर्चा में आईं. इसके अलावा 28 अक्टूबर 2019 को फतेहाबाद के भूंथन कलां गांव में अपनी बहन और जीजा पर मारपीट करने और धमकी देने का आरोप लगाया था. इसकी शिकायत पुलिस को भी दी गई थी.

 

6/6

लोगों को बता दिया पाकिस्तानी

इसके अलावा विधानसभा चुनाव के दौरान बालसमंद में लोगों को संबोधित करने के दौरान सोनाली फोगाट ने भारत माता की जय के नारे नहीं लगाने पर उन्हें पाकिस्तानी बता दिया था. इसके बाद बालसमंद में उनका खूब विरोध हुआ था.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link