कंगना रनौत के प्रोडक्शन हाउस 'मणिकर्णिका' फिल्म्स पर आज बीएमसी ने बुलडोजर चला दिया है.
बॉम्बे हाईकोर्ट से बुधवार को कंगना रनौत को बड़ी राहत देते हुए उनके ऑफिस के अवैध निर्माण ध्वस्त करने पर रोक लगाई है. कोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगा दी. अभिनेत्री ने बीएमसी की कार्रवाई को बॉम्बे हाई कोर्ट में चुनौती दी थी.
बीएमसी ने कंगना के ऑफिस के एक हिस्से को अवैध बताकर तोड़फोड़ की कार्रवाई की. पहले बीएमसी ने एक नोटिस चिपकाया और अवैध निर्माण तोड़ने की बात कही और थोड़ी ही देर में बीएमसी के अधिकारी हथौड़ा लेकर कंगना के ऑफिस पहुंच गए.
बीएमसी के कर्मचारियों ने ऑफिस के भीतर तोड़फोड़ की. करीब ढाई घंटे की कार्रवाई के बाद कंगना के दफ्तर से बीएमसी टीम लौट गई. कंगना रनौत ने मुंबई की तुलना पीओके से कर दी थी. इसके बाद उनपर ये कार्रवाई की गई.
कंगना का बंगला मुंबई उपनगर जिले में आता है. कंगना ने ये बंगला करीब तीन साल पहले खरीदा था. कीमत करीब 20 करोड़ थी.
ये ग्राउंड +2 मंजिल का बंगला है जिसे ऑफिस का रूप दिया गया है. 565 स्कावयर फीट का एडिशनल पार्किंग खरीदा गया है.
शबनम गुप्ता ने इसे डिजाइन किया है. कुल 48 करोड रुपए खर्च किए गए हैं. ग्राउंड प्लस दो स्टोर का एरिया है. इलाका पाली हिल है. यह मुंबई उपनगर का इलाका है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़