Landslide से तबाह हुई Car, भारी बारिश के बाद कई हाईवे ब्लॉक; Rescue Operation जारी

Landslide In Many States: भारी बारिश (Heavy Rainfall) के बाद जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में लैंडस्लाइड हुआ है, जिससे रास्ते ब्लॉक हो गए हैं. कई वाहन रास्ते में फंस गए. हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. लोगों को काफी परेशानी हो रही है. NDRF और SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं. IMD ने अगले दो दिन तक भारी बारिश की चेतावनी दी है और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Fri, 30 Jul 2021-9:33 am,
1/5

लैंडस्लाइड से बढ़ गईं लोगों की मुश्किलें

हिमाचल प्रदेश में लाहौल स्पीति के बाढ़ प्रभावित इलाके में लोगों की परेशानी बढ़ गई है. यहां हुए लैंडस्लाइड (Landslide In Lahaul And Spiti) की वजह से कई रास्ते बंद हो गए हैं. NDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. (फोटो साभार- ANI)

2/5

पत्थरों ने कार को कुचला

हिमाचल प्रदेश के विकास नगर में भारी बारिश की वजह से लैंडस्लाइड (Landslide In Himachal Pradesh) हो गया. जिसकी वजह से बड़े-बड़े पत्थर सड़क पर आकर गिर गए और रास्ता जाम हो गया. इस दौरान बड़े पत्थरों की चपेट में एक कार भी आ गई. राहत की बात है कि हादसे के वक्त कार में कोई नहीं था. (फोटो साभार- ANI)

3/5

लैंडस्लाइड के कारण गंगोत्री हाईवे ब्लॉक

मूसलाधार बारिश के बाद उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी में लैंडस्लाइड हुआ, जिससे गंगोत्री हाईवे ब्लॉक (Gangotri Highway Blocked) हो गया और ट्रैफिक जाम हो गया. सड़क से मलबा हटाने का काम जारी है. (फोटो साभार- ANI)

4/5

ऋषिकेश-चंबा नेशनल हाईवे भी हुआ बंद

उत्तराखंड में भारी बारिश (Heavy Rainfall In Uttarakhand) के बाद ऋषिकेश-चंबा नेशनल हाईवे 94 पर ट्रैफिक रुक गया है. यहां भी लैंडस्लाइड हो गया है. SDRF की टीम राहत-बचाव कार्य कर रही है. (फोटो साभार- ANI)

5/5

लैंडस्लाइड से धंस गई सड़क

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के ऊधमपुर में तेज बारिश के बाद हुए लैंडस्लाइड के कारण एक सड़क धंस गई, जिससे आने-जाने का रास्ता बंद हो गया. इस वजह से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. (फोटो साभार- ANI)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link