Valentines Day: सिंगल्स को लेकर वायरल हुए Memes ने सभी को किया लोटपोट, आप भी देखें
आज दिल की बात जुबां तक लाने और अपने प्यार (Love) का इजहार करने का दिन है. आज वेलेंटाइन डे (Valentine Day) है, जिसका हर प्रेमी-प्रेमिका को बेसब्री से इंतजार होता है. प्रेमी जोड़े के लिए ये दिन किसी त्योहार से कम नहीं होता. इसलिए वे इसे इस दिन को खास बनाने की हर मुमकिन कोशिश करते हैं. वहीं कुछ लोग सिंगल होने की वजह से सोशल मीडिया पर Memes शेयर कर अपनी खीज निकाल रहे हैं. इन मीम्स को देख कोई अपनी हंसी रोक नहीं पा रहा है.
सिंगल ऑन वैलेंटाइन डे
इसे ट्विटर यूजर श्रीनिवास ने शेयर किया है. इसमें तस्वीर में एक तरफ अजय देवगन काला चश्मा पहने नजर आ रहे हैं जबकि दूसरी और चश्में के नुकीली कीलें लगी हुई तस्वीर है.
क्या करें हम मर जाएं
ट्विटर यूजर पलक बिस्ट ने भी एक Meme शेयर किया है जिसमें लिखा है- हमारी कोई फीलिंग नहीं है? हम क्या करें मर जाएं.
हम आपसे बेटर की उम्मीद किए थे
यूजर निशांत ने वेबसीरिज मिर्जापुर-2 के एक सीन का फोटो और डायलॉग शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, मैं अपने हैंडसम दोस्त से ये डायलॉग कहना चाहता हूं जिसने वैलेंटाइन डे अकेले मनाया है.
दो समूह में बट जाता सोशल मीडिया
वैलेंटाइन डे पर सोशल मीडिया यूजर दो समूह में बट जाते हैं. एक जो इंटरनेट पर प्यार भरा संदेश लिखते हैं. वहीं दूसरे सिंगल लोग जो अपनी भड़ास निकालते हैं.
कोई मिली क्या?
स्काईवॉकर नाम का ट्विटर यूजर अपने दोस्त की आंखों में आंखे डालकर पूछना चाहता है, 'कोई मिली क्या?'
सीट बेल्ट है ना
ट्विटर यूजर ब्रॉयन ने सबसे मजेदार मीम्स शेयर किया है. इसमें एक तरफ कार में एक बच्चा सीट बेल्ट लगाए बैठा है जो रोड पर लगे हॉडिंग को देखकर रोने लगता है. उस हॉडिंग में लिखा है, 'कोई वैलेंटाइन नहीं? आपकी सीट बेल्ट आपको संभाल लेगी.'