भारत के लोग अपने जुगाड़ के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं. ऐसे ही एक खुराफाती दिमाग ने अपनी कार को कुछ इस तरह से मॉडिफाई किया है कि आपको अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं होगा.
बिहार के खगड़िया के रहने वाले दिवाकर कुमार ने अपना ऐसा दिमाग चलाया कि अब उनकी कार एक खूबसूरत हेलीकॉप्टर की तरह दिख रही है.
दिवाकर कुमार ने कहा कि उन्हें YouTube से ऐसा करने की प्रेरणा मिली. उन्होंने ऐसा कुछ यूट्यूब पर देखा और ऐसा करने के बारे में सोचा. उन्होंने बताया कि इस मॉडिफिकेशन पर उन्होंने 3.5 लाख रुपये खर्च किए हैं.
बिहार के दिवाकर कुमार ने अपने आगे के प्लान के बारे में बताते हुए कहा कि वो इसे शादी समारोहों में बुकिंग के लिए इस्तेमाल करेंगे.
शायद ही किसी ने सोचा होगा कि एक कार को एक हेलीकॉप्टर में मॉडिफाई किया जा सकता है. दिवाकर कुमार का ये कारनामा सोशल मीडिया पर सबको खूब पसंद आ रहा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़